Samastipur News: पूर्व मुखिया और राजा नेता अखिलेश राय और रामउदेश राय के 18 में पुण्यतिथि शनिवार को शहर में फरीदाबाद मकरदही माहौल में ही मनाई गई थी इस मौके पर राजद और कांग्रेस के साथ ही जदयू भाजपा समेत वंदना के नेताओं ने भाग लिया लोगों ने जुट कर अखिलेश राय के स्मारक स्थलों पर उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित श्रद्धांजलि दी
Samastipur News: मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि अखिलेश और रामउद्देश राय के समर्पित कार्यकर्ताएं थे उन्होंने बताया कि 2007 के पंचायत चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार करते वक्त अपराधियों ने उनको गोली मारकर हत्या कर दी थी इस कुर्बानी को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता ह
Samastipur News: सभी कार्यकर्ताएं नेता ने लोगों के बीच में संकल्प लिया के उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का वादा किया बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन विधायक रणविजय साहू ने कहा कि स्वर्गीय अखिलेश राय की घर परिवारों को गरीब ग्रुप ऑन के बुलंद आवाज के प्रतीक थे कार्यक्रम के अध्यक्ष था पूर्व विधानसभा के पार्षद रमा भारती संचालक जितेंद्र सिंह चंदेल और धन्यवाद ज्ञापन रजत प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया था
Samastipur News सभी दलों के विभिन्न नेताओं ने भाग लिया था
Samastipur News: इस मौके पर बिहार के महिला आयोग की अध्यक्ष अब मेघ देवी बिहार संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जदयू के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय पूर्व मंत्री सह नगर पार्षद रामाश्रय साहनी समस्तीपुर केंद्रीय सहायक कार्तिक बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय राजद अति पिछड़ा प्राकोट के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी
Samastipur News: उजियारपुर संगठन के राज्य जिला राजेश्वर महतो जिला रजत के प्रधान महासचिव विपिन साहनी नगर निगम के यूपी में को भाजपा नेता रामबालक पासवान कांग्रेस नेता सनी हजारी जिला के विभिन्न बाह्य उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह प्रदेश के महासचिव पी शर्मा वीर्य समाज सेमी जयमंगल यादव,
Samastipur News: पूर्व जिला परिषद संजीव कुमार राय शिक्षाविद अवशेष राय जितवारपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव नगर पार्षद प्रतिनिधि बब्बन चौधरी नगर पार्षद शंभू यादव जिला ब्राह्मण संगठन के जिला अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में विभिन्न नेताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News: समस्तीपुर पुलिस के द्वारा देशी पिस्टल के साथ बदमाश गिरफ्तार, बड़ा घटना का अंजाम देने की योजना बना रहे थे
- Samastipur News: समस्तीपुर जिला के 30 अलग-अलग पोस्टों पर चेकिंग हुआ चालू, 30 अलग-अलग टीम कर रही है चेकिंग
- Samastipur News: पटना से समस्तीपुर आकर किया करते थे चोरी, पुलिस के द्वारा 6 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
- Samastipur News: अपने ही स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, परिवार का आरोप है हत्या करके टांग दिया