Samastipur News: समस्तीपुर जिला के अलग-अलग 30 चेक पोस्टों पर लोकसभा चुनाव के चलते चेकिंग को चालू कर दिया गया है इस अभियान के तहत समस्तीपुर पटना जो मुख्य मार्ग है उसकी कोटिया पुल के पास एक बाइक सवार व्यक्ति के पास 1.53 लख रुपए बराबर किया गया है।
Samastipur News: पैसा मिलने के बाद चेकिंग अभियान को सघन कर दिया गया है। यह अभियान एएसपी संजय पांडे के नेतृत्व में किया जा रहा है समस्तीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 28 के बांगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वायरलेस चौक के पास शुरू किया गया था।
Samastipur News: इसी बीच मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से जितने भी गाड़ी आने जाने वाले वह सभी वाहनों को रोक-रो कर डिकी और बैग की तलाशी लिया जा रहा था इसी क्रम में समस्तीपुर पटना मुख्य मार्ग जो कोटिया चौक पोस्ट के बाइक सवार एक युवक के पास 1.53 लख रुपए मिला है।
Samastipur News: 30 अलग-अलग जगह पर टीम काम कर रही है
Samastipur News: जहां से अभियान के दौरान ही एएसपी संजय पांडे ने यह बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के अलग-अलग 30 टीम के द्वारा चेकिंग अभियान को शुरू कर दिया गया है।
Samastipur News: अभियान के तहत कुटिया चौक के पास रुपए भी बरामद किया गया है बरामद रुपए के बारे में जांच अभी चल ही रही है वह राशि क्यों और किसके लिए जा रहा था क्योंकि अभी चर्चा पैसे के लेकर युवक किसी निजी फाइनेंस कंपनी का कमी लग रहा है।
Samastipur News: जो चेकिंग में लगाया गया पारा मिलिट्री फोर्स चेकिंग अभियान में जिला पुलिस के साथ बड़ी संख्या में फोर्स को लगाया गया है जो चेकिंग के दौरान कर्मियों को सहयोग का काम करते हैं।
यह अभियान चुनाव तक चलने वाली है
Samastipur News: एएसपी मैं यह बताया कि यह चेकिंग अभियान लगातार चुनाव जब तक है तब तक चलाया जाएगा ताकि यह चुनाव को प्रभावित करने के लिए राशि और हथियार का बाहर नहीं आ सकते हैं और चुनाव के दौरान यह सूचना मिलती रहती है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए बहुत सारे बाहर से राशि और हथियार मंगाया जाता है।
Samastipur News: चुनाव प्रभावित करने की प्रत्याशियों द्वारा बाहर से राशि और हथियार को मंगा लिया जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए यह चेकिंग अभियान को शुरू किया गया है यह अभियान लगातार अभी चुनाव तक चलने वाला है
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News: पटना से समस्तीपुर आकर किया करते थे चोरी, पुलिस के द्वारा 6 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
- Samastipur News: अपने ही स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, परिवार का आरोप है हत्या करके टांग दिया
- Samastipur News: समस्तीपुर के राजेश्वर चौक के पास ई-रिक्शा पलट जाने से एक ही परिवार के 5 लोग हुए घायल, 2 की हालत बहुत नाजुक DMCH में एडमिट
- Samastipur News: जहर खाने के बाद अस्पताल में भर्ती, पिता ने दावा किया – आरोपी पक्ष कर रहा है केस उठाने की धमकी, बेटी ने टेंशन में आकर की सुसाइड करने की कोशिश