Samastipur News: समस्तीपुर में एक गैंगरेप पीड़िता ने जहर खाकर जान देने की कोशिश किया है। लड़की न्याय के आशा में है, लेकिन अब तक कोई भी उसके आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिसके कारण उसने रात को फसलों में डाले जाना वाले फेराडॉल (जहरीला पदार्थ) को खा लिया।
Samastipur News: इसके बाद तुरत में परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है। पिता ने यह बताया कि आरोपी की ओर से उन पर केस उठाने के लिए बहुत तरह-तरह का दबाव देने की कोशिश किया जा रहा। बहुत तरह की धमकी मिल रही। इसी टेंशन में बेटी ने जहर ही खा ली।
होली के दिन ही हुआ था गैंग रेप का मामला
Samastipur News: पीड़ित के पिता जी ने बताया कि उनकी बेटी के साथ होली के दिन गांव के ही रहने वाले राजीव कुमार, राम बाबू पासवान और रोजिया ने सामूहिक रेप की घटना को अंजाम दिया था। इसे बाद बेटी को मक्का की खेत से बेहोशी की हालत में बरामद करके घर मै लाया गया था। उसके बाद रोसड़ा थाना में तीनों के खिलाफ आवेदन भी दिया गया,लेकिन कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हो रही।
Samastipur News: गुरुवार की शाम जब वह अपने गांव की ओर से जा रहे थे तो कुछ लोगों ने बोला कि कि आप लोगों पर उल्टा ही केस किया गया गया है। पिता घर लौटे और परिवार के लोगों को यह जानकारी दे दिया। यही बात उसकी बेटी ने भी सुन लिया जिसकी वजह से वह टेंशन में आ गई।
Samastipur News: उधर, जहर खा लेने के बाद जब उसके मुंह मै से झाग आना शुरू हुआ देखा तो उसे लेकर तुरंत मैं अस्पताल पहुंचे हैं। पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगा दिया है। तीनों आरोपी गांव में घूम रहे हैं और केस उठाने के लिए तरह-तरह की धमकी भी दे रहे हैं।
बताया गया है कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा
Samastipur News: घटना के बारे में सदर अस्पताल के कुछ कर्मियों का कहना है कि इसके बारे में पुलिस को कुछ भी जानकारी नही दी गई। सदर अस्पताल प्रशासन ने इस मामले की जानकारी को पुलिस को दे दिया है। रोसड़ा के अपर थानाध्यक्ष आफताब आलम जी ने यह बताया कि जो पीड़िता के आवेदन पर ही घटना के दिन ही नामजद प्राथमिकी को दर्ज किया गाया था।
Samastipur News: आरोपी सभी अपने घर से फरार हुए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। जल्द से जल्द ही उनको गिरफ्तार को कर लिया जाएगा। पीड़िता ने रात में जहर खा ली थी। उसका उपचार निजी हॉस्पिटल पटना में अभी चल रहा है।
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News: समस्तीपुर में भोज खाकर लौट रहे किराना स्टोर के मालिक से हुआ मारपीट और लूटपाट, कारोबारी ने बताया कि उधार देने से किया माना इसलिए हुआ हमला
- Samastipur News:रोसड़ा पेट्रोल पंप कर्मी लूटकांड का खुलासा,लूट की राशि के साथ दो बदमाश गिरफ्तार,56 हजार रुपए बरामद,घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
- Samastipur News:समस्तीपुर पहुंची बुलेट रानी,नरेंद्र मोदी को तिसरी बार पीएम बनाने के लिए कर रही संकल्प यात्रा,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
- Samastipur News:NDA की बैठक में पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी, शांभवी चौधरी को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया