Samastipur News: समस्तीपुर जिला के सिंधिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियार के साथ फोटो खींचकर वायरल होने के मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई किया और 4 लोगों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार हुए युवक का पहचान सिंधिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव के ही निवासी पवन सिंह का पुत्र मोनू कुमार सिंह
और इसी गांव का बसंत राय का पुत्र रिशु कुमार इसके साथ बांगरहट्ठा गांव के रामू पासवान का पुत्र रुदल पासवान के रूप में किया गया है आपको बता दे कि युवक के पास से पिस्तौल और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
Samastipur News: रोसरा के डीएसपी के द्वारा दिया गया जानकारी
Samastipur News: रोसरा के डीएसपी सोनम कुमारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान है यह बताया कि सोशल मीडिया पर एक युवक के द्वारा हथियार को लहराते हुए फोटो वायरल की सूचना मिली थी वही वायरल फोटो का सत्यापन किया गया इसके बाद हथियार लहराते हुए युवक का पहचान कराया गया जो कि मोनू कुमार सिंह के रूप में किया गया है
Samastipur News: इस सूचना का संकलन करते हुए पुलिस के ग्रुप के सहयोग से मोनू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछने के बाद अपने तीनों सहयोगी मित्र का नाम उसने बताया बाद में पुलिस ने उन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया डीएसपी ने यह बताया कि चारों लोगों ने लोगों में डर करवाने के लिए यह सभी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था।
Samastipur News: चारो को जेल भेजा गया और प्राथमिक की दर्ज की गई
डीएसपी ने यह बताया कि इस मामले में आर्म्स एक्ट की प्राथमिक की दर्ज कर लेने के बाद अब चारों को जेल भेजा जा रहा है वायरल हथियार जप्त कर लिया गया है युवक के पास तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News: राजद के पूर्व मुखिया अखिलेश और रामउद्देश राय की 18वी पुण्यतिथि राजद समेत विभिन्न नेताओं का हुआ जुटाब
- Samastipur News: गला घोंट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 महीने के बाद 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है
- Samastipur News: समस्तीपुर जिला के सरतपुर ग्राम में 8वी क्लास से पास हुए छात्र-छात्रा को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
- Samastipur News: समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान लगा करंट हुआ एक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए