Samastipur News: समस्तीपुर पुलिस को बरी कामयाबी मिली है: 25000 इनाम वाले अपराधी को किया गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है पुलिस के द्वारा 25000 इनाम रखे हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है जो कि अरुण सनी को ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर चौक से गिरफ्तार की कर लिया गया है गिरफ्तार हुए अपराधी समस्तीपुर जिला के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरपुरा गांव के निवासी है जो कि संजीव साहनी का पुत्र बताया गया है।

Samastipur News: पुलिस को मिली राहत

आपको बता दे कि इस अपराधी को समस्तीपुर जिला के सारा रंजन, विद्यापति नगर और ताजपुर थाना से भारी मात्रा में लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़ा बहुत सारा अपराध दर्ज किया गया है इसकी बहुत दिनों से तलाश चल रही थी इस अपराधी की गिरफ्तारी होने से इस इलाके की पुलिस को बहुत ही राहत मिली है।

Samastipur News: टॉप 10 में था यह अपराधी

Samastipur News: इस घटना के संबंध में एसपी संजय पांडे ने संवाददाता सम्मेलन में यह बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कई कांडों में फरार अपराधी टॉप 10 की सूची में शामिल अरुण सहनी ताजपुर चौक के पास ही रहा था पुलिस ने सूचना के आधार पर पदाधिकारी की एक टीम मौके  पर ही पहुंच गए इसी क्रम में पुलिस को देखकर वह बहुत तेजी से भागने लगा लेकिन ताजपुर चौक के पास दौड़कर उसको पकड़ लिया गया।

Samastipur News: समस्तीपुर पुलिस को बरी कामयाबी मिली है: 25000 इनाम वाले अपराधी को किया गिरफ्तार
Samastipur News

Samastipur News: गिरफ्तार हुए बदमाश का इतिहास जाने..

Samastipur News: गिरफ्तार हुए अपराधी समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में पिछले साल ही अगस्त के महीने में आर्म्स एक्ट का मामला इस पर दर्ज हुआ था इसके अलावा और भी घाटहो थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले साल एक अगस्त में लूट का मामला इस अपराधी पर दर्ज किया गया था इसी तरह पिछले साल जुलाई के महीने में सारा रंजन थाना क्षेत्र में भी या अपराधी साथ मिलकर लूटने की घटना को अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment