Samastipur News: समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान लगा करंट हुआ एक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए 

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत के चमसिकंदर हाट के पास ट्रांसफार्मर बदला जा रहा था इसी बीच में लाइन चालू हो जाने से पोल पर काम कर रहे मजदूर को करंट लग गया जिसमें एक मजदूर को पोल पर ही तुरंत जुलस्कर मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

Samastipur News: झुलसे से मजदूर का इलाज शहर के नीचे अस्पताल में अभी चल रहा है। मरने वाले की पहचान समस्तीपुर जिला के अंगार घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत डढिया असाधर गांव के विसुनदेव राय का पुत्र मिथलेश कुमार जो की 28 वर्ष के रूप में किया गया है।

Samastipur News: इसके बाद इस घटना में झुलसे हुए देवेंद्र राय और अरविंद कुमार का इलाज शहर के नीचे अस्पताल में चल रहा है और इधर घटना के विरोध में देर रात तक परिवार के लोगों ने घटना स्थल पर मुआवजे की मांग को लेकर बहुत जोर से हंगामा मचाए हुए हैं बाद में पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का काम किया

Samastipur News: इसके बाद मामला को शांत कराया गया।पुलिस के द्वारा शव को जप्त कर लिया गया इसके बाद मंगलवार की सुबह ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हालांकि इस मामले में परिवार के लोगों ने साजिश के तहत ठेकेदार पर करंट लगने का आरोप लगा दिया है।

Samastipur News: मृतक के चाचा के द्वारा दिया गया जानकारी.

Samastipur News: मृतक के चाचा नरेश राय जी ने यह बताया कि उनके गांव का ही बंसीलाल राय, विनय कुमार राय, अशोक कुमार बिजली का काम करने के लिए उनके भतीजे को सोमवार को ही बुला कर ले गया था और देर शाम जानकारी यह मिली कि उनके भतीजे की करंट लगने से मौत हो गया है

समस्तीपुर में ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान लगा करंट हुआ एक की मौत, 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए 
Samastipur News

Samastipur News: जब परिवार के लोगों ने गांव में पहुंचा तो उनके भतीजे का शव पोल पर ही झूल रहा था उन्होंने यह आरोप लगाया कि जब पुराना ट्रांसफार्मर को बदला जा रहा था तब विभाग के द्वारा शटडाउन किया गया होगा फिर लाइन कैसे चालू हो गया। आरोप है कि साजिश के तहत ही लाइन को चालू करके पोल पर चढ़ाया गया जिससे की करंट लग गया यह साजिश के तहत हत्या किया गया है और तो और घटना के बाद ठेकेदार वहां से लापता हो गया है।

परिवार वाले मुआवजे मजदूर की मांग कर रहे हैं

Samastipur News: घटना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मृतक को 20 लाख रुपए मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं मौके पर ही भाकपा के अशोक कुमार ने कहा सरकार मृतक को आश्रित को नौकरी और 20 लख रुपए मुआवजा दे नहीं तो इसको लेकर आगे आंदोलन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment