Samastipur News: समस्तीपुर के मगरदही घाट पुल के नीचे एक महिला ने लगाया छलांग, मछुआरों ने महिला को नाव के द्वारा बाहर निकाला

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर से गुजरनेवाली बुधी गंडक नदी के मगरदही घाट पूल पर सोमवार की लगभग 5:00 बजे संध्या में एक महिला ने छलांग लगा दी इस बीच वहां पर इस घटना को देखने में मछली मार रहे मछुआरों की नजर पर गई तो उधर से वह लोग शोर मचाने शुरू कर दिए उसके बाद मछली मार मछुआरों ने उसे महिला को नाव के द्वारा बाहर निकले

Samastipur News: महिला को नदी के बाहर निकालने के बाद समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया वहां डॉक्टर ने भर्ती की जहां उसका इलाज अभी चल रहा है महिला की उम्र लगभग 22 से 25 साल बताई गई है वह एक साड़ी पहन रखी है

Samastipur News: हालांकि अभी तक इस महिला की पहचान नहीं हो सकी

Samastipur News: तीन युवकों द्वारा उसे महिला को नदी से निकलकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में लाया गया वहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां सदर अस्पताल में तब तक प्रशासन भी पहुंच गए प्रशासन महिला की इलाज को देखकर छानबीन किए हालांकि महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है

Samastipur News: समस्तीपुर के मगरदही घाट पुल के नीचे एक महिला ने लगाया छलांग, मछुआरों ने महिला को नाव के द्वारा बाहर निकाला
Samastipur News:

Samastipur News: महिला अभी तक बेहोशी है अभी तक स्पष्ट पता भी नहीं चल पा रहा है कि महिला कहां की रहने वाली है बताया जा रहा है कि महिला आत्महत्या के प्रयास में उसे नदी में छलांग लगाने गए थे

Samastipur News: अभी तक महिला बेहोशी की स्थिति में है

Samastipur News: समस्तीपुर नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि महिला की अभी तक कोई पता नहीं चला है कहां की रहने वाली है यह पहचान भी नहीं हो पाया है और महिला अभी तक बेहोशी की स्थिति में ही है उन्होंने बताया कि महिला के होश आने के बाद यह स्पष्ट पता चलेगा की वह कहां की रहने वाली है

Samastipur News: और किस कारण से वह नदी में छलांग लगाने की प्रयास कि थी  और स्पष्ट महिला के होश आने के बाद पता चलेगा कि किस कारण से वह आत्महत्या करने गई थी

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment