Samastipur News: गला घोंट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 महीने के बाद 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है, महिला का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: हम आपको बताना चाहेंगे कि समस्तीपुर जिले के अंतर्गत दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव में दिसंबर महीना में एक महिला की गला घोट कर हत्या कर दी गई थी जिसका पुलिस ने तीन महीना बाद खुलासा करने में अपना सफलता पाए

Samastipur News: पुलिस के सूचना अनुसार इसमें 5 बदमाशों की गिरफ्तार की गई है गिरफ्तार की पहचान लोकनाथपुर गांव के वार्ड संख्या 15 की निवासी मोहम्मद महरूम मोइनुद्दीन के पुत्र परवेज आलम उर्फ पन्ना, प्रदीप साह के पुत्र धीरज कुमार, गौसपुर काली चौक वार्ड संख्या 17 निवासी की किरानी पासवान के पुत्र राजेश कुमार

Samastipur News: गौसपुर वार्ड संख्या 16 निवासी स्वर्गीय दिलीप ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार के रूप में पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार किया और जेल भेजने का काम किया सूचन के अनुसार बताया जाता है कि पुलिस ने बदमाशों के पास से महिला का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Samastipur News: बदमाश के पास महिला का मोबाइल फोन भी मिला 

Samastipur News: पुलिस के सीनियर अधिकारी दलसिंहसराय के एसएसपी विवेक कुमार शर्मा के अनुसार बताया गया कि गत 22 दिसंबर के साम मोहल्ला के प्रमोद महतो की पत्नी एक पड़ोसी महिला के साथ मंदिर गई थी पूजा करने के लिए इस दौरान घर खाली था गलती से मैन गेट खुला ही छूट गया था

Samastipur News: इस बात की जानकारी के आधार पर पड़ोसी के परवेज आलम उर्फ पन्ना और धीरज ने एक गौसपुर निवासी अपने दोनों साथी के एक मोहल्ले के ही नाबालिक लड़के को ₹500 के लोभ में उसे सीआईडी के रूप में दरवाजे पर खड़ा करके देखरेख में रखा था  उसे बाद  चोरों ने घर में घुसकर घटना का अंजाम देने का काम किया

Samastipur News: गला घोंट कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 3 महीने के बाद 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है, महिला का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ
Samastipur News

Samastipur News: इसी दौरान अनीता देवी घर आ गई घर में जैसे ही घुसे तो सभी को देखकर हल्ला करने का प्रयास किया और इसी दौरान महिला के पड़ोसी परवेज आलम उर्फ पन्ना और धीरज ने उनका मुंह बंद करते हुए अपने ही मफूलर से गला दबाकर उसे हत्या कर दिया उसी क्रम में दूध वाला भी दूध लेकर वहां पहुंच गया तो सभी छत के पीछे से कूद कर फरार हो गया पड़ोसी के परवेज आलम उर्फ पन्ना के पास से महिला का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया ।

पहचान खुलने के दर से चोरों ने महिला की क्या हत्या ।

Samastipur News: डीएसपी ने यह बताया की महिला के द्वारा चोरों की पहचान कर ली गई थी। महिला हल्ला मचाने ही वाली थी की परवेज आलम और उसके मित्र ने अपने मफलर से उसे महिला का गला दबा कर हत्या कर दिया और इसी क्रम में महिला की हत्या हो गई और चोरों ने छत के पीछे से रास्ते से फरार हो गया डीएसपी ने बताया कि क्योंकि महिला सभी चोरों की पहचान कर लिए थे पहचान  बताने के दर से ही चोरों ने महिला की हत्या की थी।

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment