पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर दो फर्जी रेलवे स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम बिट्टू कुमार और कौशल हैं। ये दोनों अपराधी रेलवे यूनिफार्म पहनकर बोगी के अंदर प्रवेश करते थे और गले में फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी का फर्जी ID कार्ड लगाते थे। इनका मुख्य उद्देश्य यात्रियों के सोने के दौरान उनके बैग, ट्रॉली, मोबाइल, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चुराना था। अब तक, इन दोनों ने लगभग 50 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
ये दोनों चोर चोरी किए गए लैपटॉप और मोबाइल को स्टेशन रोड स्थित पिलर नंबर 4 के पास बर्तन की दुकान और मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में बेचते थे। लैपटॉप को 700 रुपये और मोबाइल को 1200 रुपये में बेचा जाता था। चोरी के सामान खरीदने वाले दुकानदार अबराज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, जो फुलवारीशरीफ का निवासी है। इस गिरफ्तारी की पुष्टि रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने की है।
RPF ने उठाए संदेह के आधार पर कदम (RPF took action based on suspicion)
सोमवार को मोकामा का निवासी कौशल प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बक्सर से टाटा नगर जाने वाली ट्रेन से ट्रॉली बैग लेकर उतरा। RPF के कर्मी सतेंद्र कुमार को संदेह हुआ और उन्होंने उसकी पूछताछ की। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कौशल और बिट्टू को डिटेन कर लिया गया।
चोरों के पास से बरामद सामान (Items recovered from the thieves)
छापेमारी के दौरान बर्तन की दुकान से 25 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 8 अलग-अलग नाम के पहचान पत्र, और 6 एटीएम कार्ड बरामद किए गए। मंगलवार को GRP थाने में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें रेल मुख्यालय के DSP प्रभाकर तिवारी, थानेदार राजेश सिन्हा और छापेमारी में शामिल टीम मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें:-
- Bihar News: पत्नी को मनाने में नाकाम युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, कहा- ‘अब मुझे जेल में रहना है, उम्रकैद चाहिए
- बेगूसराय सदर अस्पताल से नवजात चोरी, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, CCTV फुटेज आया सामने (Newborn theft from Begusarai Sadar Hospital)
- बिहार: धार्मिक जुलूस में अशोक चक्र की जगह चांद-तारा वाला तिरंगा लहराया,वायरल वीडियो पर केस दर्ज
- गंगा का कहर: पलभर में 300 घर नदी में समाने की कगार पर, ग्रामीणों में हड़कंप
- Samastipur News: खैनी को लेकर बेटे से विवाद के बाद बदमाशों ने पिता की गोली मारकर हत्या
- Fake BPSC Teacher: राज्य में कितने नकली BPSC शिक्षक? समस्तीपुर में शुरू हुई जांच (How many fake BPSC teachers in the state? Investigation started in Samastipur)
- समस्तीपुर में ट्रक ने 3 स्कूली छात्रों को रौदा, अभी तक 2 की मौत : समस्तीपुर में तीनो छात्र एनएच –28 क्रॉस कर रही थी , सभी लोगों ने मिलकर सड़क को जाम किया