गंगा का कहर: पलभर में 300 घर नदी में समाने की कगार पर, ग्रामीणों में हड़कंप

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

More than 25 houses in danger, Anganwadi center submerged in the river

भागलपुर के कहलगांव प्रखंड के पुरानी मसाढ़ू गांव में गंगा नदी का कटाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 15 दिनों से रुक-रुक कर हो रहे कटाव ने रविवार सुबह अचानक रफ्तार पकड़ ली, जिससे एक आंगनबाड़ी केंद्र, एक मकान और बिजली का खंभा नदी में समा गए। अब 25 से ज्यादा घरों पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते लोग मकान खाली करके पलायन की तैयारी कर रहे हैं।

गंगा का जलस्तर बढ़ा, चेतावनी स्तर से ऊपर पहुंचा (Ganga’s water level increased, reached above the warning level)

कहलगांव में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा हर दो घंटे में एक सेंटीमीटर ऊपर उठ रही है। रविवार शाम को जलस्तर 30.76 मीटर मापा गया, जो चेतावनी स्तर से 67 सेंटीमीटर ऊपर है। इससे लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि जलस्तर के और बढ़ने की संभावना है, जिससे 25 से ज्यादा घरों पर संकट गहराता जा रहा है।

Samastipur News 23
The speed of Ganga erosion has made the situation uncontrollable, houses and land are getting submerged in the river

गंगा कटाव की रफ्तार ने किया हालात बेकाबू, घर और जमीन नदी में समा रहे

गंगा का कटाव इतनी तेजी से हो रहा है कि पलक झपकते ही घर और खेत गंगा नदी में समा रहे हैं। ग्रामीणों, जैसे घूरन मंडल और ज्ञानी मंडल, ने बताया कि कटाव की गति इतनी तेज है कि जैसे ही बंबू रोल डाला जाता है, वह बहकर नदी में चला जाता है। ऐसे हालात में लोग अपने घरों से जरूरी सामान निकालकर पलायन की तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि कभी भी कटाव उनका घर बहा सकता है।

कटावरोधी काम ठप, सड़क और जल मीनार भी समा गई नदी में (Anti-erosion work stopped, road and water tower also submerged in the river)

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि तीन दिन से कटावरोधी कार्य पूरी तरह से बंद है। 12 दिन पहले 100 फीट लंबी पीसीसी सड़क भी गंगा के कटाव के कारण नदी में समा गई थी। इससे पहले नल-जल योजना की जल मीनार भी कटाव की चपेट में आकर नष्ट हो चुकी है। इस कटाव के कारण कई परिवार पलायन करने को मजबूर हैं।

तौफिल और अंठावन दियारा में भी जारी कटाव, दो एकड़ जमीन बह गई (Erosion continues in Taufil and Anthavan Diara, two acres of land washed away)

कहलगांव के तौफिल, अंठावन और रानी दियारा गांवों में भी गंगा के कटाव ने भारी तबाही मचाई है। रविवार को तेज हवाओं के कारण कटाव की गति और बढ़ गई, जिससे दर्जनों किसानों की दो एकड़ जमीन नदी में समा गई। तौफिल दियारा में महंत बाबा स्थान के पास सबसे अधिक कटाव हुआ, जिससे किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

300 से ज्यादा घरों पर मंडरा रहा है खतरा (More than 300 houses are in danger)

ग्राम पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर गंगा का कटाव इसी तरह से जारी रहा, तो 300 से अधिक घर नदी में समा सकते हैं। पुरानी मसाढ़ू गांव में पश्चिम से पूर्व की ओर करीब आधा किलोमीटर तक कटाव हो चुका है, और लोग दहशत में जी रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:-

Ritu Sharma

Ritu Sharma is an experienced news editor with over a decade in journalism, currently leading editorial efforts at SamastipurNews.in. Renowned for her commitment to journalistic integrity and precision, Ritu has developed a reputation for curating insightful, unbiased news content that resonates with readers. She holds a Master’s degree in Journalism and Mass Communication, equipping her with deep expertise in media ethics and storytelling.

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment