समस्तीपुर में ट्रक ने 3 स्कूली छात्रों को रौदा, अभी तक 2 की मौत : समस्तीपुर में तीनो छात्र एनएच –28 क्रॉस कर रही थी , सभी लोगों ने मिलकर सड़क को जाम किया

By
On:
Follow Us

समस्तीपुर में शनिवार को स्कूल जा रही छात्रों को ट्रक ने रौदा ! इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई है ! मृतक की पहचान फतेहपुर वार्ड नंबर 8 निवासी ब्रह्मदेव सिंह की बेटी स्वाति प्रिया और राजेश कुमार सिंह की बेटी कृतिका कुमारी है और वही एक घायल के इलाज मुसरीघरारी के निजी अस्पताल में चल रही है

यह घटना तीनों छात्रों स्कूल जाने के क्रम में सड़क पार करने के दौरान हो गया था सभी लोगों ने एनएच –28 को जाम कर दिया है । न पर दोनों ओर से बहुत ज्यादा जाम हो चुकी है गाड़ी की लंबी कतार लग चुकी है। ताजपुर थाना और मुसरीघरारी थाना के पुलिस लोगों को समझने में लगी है यह घटना एनएच –28 पर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के पास हुई है 

सड़क जाम होने से लोगों को हुई बहुत ज्यादा परेशानी 

इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीनों छात्रों प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जा रही थी । सभी छात्रों एनएच –28 के किनारे से गुजर रही थी। स्कूल के पास पास ही बच्चियों सड़क पार कर रही थी। इस क्रम में दलसिंहसराय की ओर से ताजपुर जा रही ट्रक ने यह घटना का अंजाम दिया स्वाति और कृतिका की मौत हो गई है

जबकि एक का उपचार चल रहा है यह घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की वीर मौके पर जुट गई है सड़क जाम कर दिया गया लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

इसे भी पढ़ें:-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment