Miscreants shot dead father after a dispute with son over Khaini
समस्तीपुर/दलसिंहसराय: समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भटगामा वार्ड संख्या 27 में रविवार की रात एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण खैनी विवाद बताया जा रहा है। बदमाशों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांधकर वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान वैजनाथ मिश्र के बेटे हेमंत कुमार मिश्र (35) को भी झगड़े में चोटें आई थीं।
खैनी विवाद से जुड़ी हत्या: बदमाशों का हमला (Murder related to Khaini dispute: Attack by miscreants)
परिजनों के अनुसार, हेमंत कुमार को झगड़े के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के बाद जब सभी घर लौटकर सो गए, तब रात के करीब 1 बजे दोबारा बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने रोड़ा बाजी करते हुए घर का ताला तोड़ा और अंदर सो रहे वैजनाथ मिश्र (65) को निशाना बनाते हुए गोली मार दी, जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई। खैनी विवाद की वजह से शुरू हुए इस झगड़े ने बड़ी घटना का रूप ले लिया।
समस्तीपुर में खैनी के विवाद के बाद बदमाशों ने दी धमकी (Criminals threaten after khaini dispute in Samastipur)
मृतक के बेटे वशंत कुमार मिश्र ने बताया कि बदमाशों ने खैनी को लेकर हुए झगड़े के बाद दोबारा घर आकर हंगामा किया। उन्होंने ताला तोड़कर उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और धमकी दी कि अगर किसी ने आवाज उठाई, तो उसे भी मार देंगे। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में पुलिस की तफ्तीश जारी (Police investigation continues in Dalsinghsarai police station area)
सूत्रों के मुताबिक, लगभग दो दर्जन बदमाश इस घटना में शामिल थे, जिनमें से दो की पहचान लाला झा और शिवम कुमार के रूप में हुई है। बाकी बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। समस्तीपुर पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें:-
- Couple Died in Samastipur Under Mysterious Circumstances: समस्तीपुर में दंपती की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
- Agriculture Coordinator Vijay Shankar Kumar Taken Hostage: समस्तीपुर में किसानों का प्रदर्शन
- Tejashwi Yadav Will Interact with RJD Workers in Samastipur: समस्तीपुर में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान! जानें राजद कार्यकर्ताओं से क्या कहा
- बिहार मै सड़क बन गई है खेत, पुरुष चलाने लगे है हल-बैल और धान की रोपनी करनें लगीं महिलाएं पढ़े पूरा ख़बर
- The work of land survey is going on rapidly in Darbhanga: सर्वे के दौरान कर लिया यह काम तो भइयारी बंटवारे की नहीं पड़ेगी जरूरत, जानिए नए कानून और प्रक्रिया
- Samastipur News:समस्तीपुर गणेश महोत्सव मेला समाचार,गोलीबारी की घटना से मचा हड़कंप