Samastipur News: कार दुर्घटना में बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो कई बार सड़क पर पलटी
समस्तीपुर (Samastipur News) के एनएच 28 मुसरीघरारी-मुजफ्फरपुर मार्ग पर सोमवार को एक भीषण Car Accident हुआ। स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलटी। इस दर्दनाक कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बारात में जा रही स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, Samastipur बड़ा हादसा
घटना के दौरान स्कॉर्पियो बारात लेकर उजियार के बेलभद्रपुर जा रही थी। हादसे में मृतक की पहचान समस्तीपुर के रामापुर महेशपुर पंचायत के राजखंड निवासी मो. जमालुद्दीन के 26 वर्षीय बेटे मो. अंसार के रूप में हुई है। इस Car Accident में चार अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
तेज रफ्तार और टायर फटने से हुआ हादसा,
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी, और अचानक ब्रेक लगाने पर टायर फट गया, जिससे यह भीषण Car Accident हुआ। टायर फटने से स्कॉर्पियो कई बार सड़क पर पलट गई। इस हादसे के बाद समस्तीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया।
Samastipur News: तेज रफ्तार और लापरवाही से बढ़ते हैं Car Accident
यह हादसा एक बार फिर Samastipur News में सुरक्षा उपायों की अनदेखी और तेज रफ्तार से होने वाले Car Accident की चिंताओं को उजागर करता है।
इसे भी पढ़े :-
- जहानाबाद के शिक्षक का अनोखा अंदाज, संगीत के साथ बच्चों को सिखा रहे गणित और अंग्रेजी
- समस्तीपुर के 47 दुर्गा पंडालों में कोलकाता रेप केस की झांकी: देखिए चौंकाने वाला नजारा
- 13 साल बाद ‘नाग’ कांड का इंसाफ: सपेरे को 10 साल की सजा, ‘चमत्कारी’ ताबीज भी नहीं बचा सका
- Samastipur News: कार्यस्थल पर सकारात्मक रहें और स्वयं से प्रेम करें – वीमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्य
- नवरात्रि 2024: बिहार में बना 151 फीट ऊंचा पंडाल, जानें इसकी खासियत!