Samastipur Crime: यह मामला नगर थन क्षेत्र का है । बताया जा रहा है की मृतक 45 वर्ष के कबाड़ व्यवसायी बेचू सेठ है। पुलिस मामले के तहकीकात करना सुरू कर दिया है
Samastipur News : समस्तीपुर मे साम को बहुत देर हो चुकी थी तभी बदमाश आए और गोली मार कर दुकानदार की हत्या कर दी । बेचू सेठ को की हत्या करने के बाद बदमाश फिल्मी स्टाइल मे भाग गए । मरने वाले की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नीमगली वार्ड संख्या 24 निवासी शम्भू सेठ के 45 वर्षीय पुत्र बेचू सेठ के रूप में हुई है ।
बताया जा रहा है की बेचू सेठ की एक कबाड़ की दुकान थी जिसमे वो बैठे हुए थे , तभी बाइक पर सवार दो बदमाश दुकान के अंदर घुसकर बेचू सेठ से सिने पे गोली मार दी , गोली मरने के बाद बदमाश बाइक पर सवार हो कर भागने मे कमियाब हो गए । गोली की आवाज सुनकर पूरे मोहेले मे हरकम्प मैच गई।
परिजनों ने पहुचाय अस्पताल
परिजनों ने वह के स्थानीय लोगों की मदत ली और बेचू सेठ को जख्मी हालत मे अस्पताल पहुचाया , जहा के चिकित्सक ने मृत घोसीट कर दिया । बेचू सेठ के परिजनों के अस्पताल मे चीखने से वहा का माहौल गमगीन हो गया । घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही नगर थन पुलिस घटनस्थ और अस्पताल पहुचकर जच प्रताल मे लग गई ।
परिजनों ने झगड़ा की दी है जानकारी
बेचू सेठ के परिजनों का कहना की बेचू सेठ का मंगलवार को किसी दुकानदार के साथ गड़ा हुआ था । आसंक है की इसी झगरे को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है । जल्द ही मामले की का खुलासा हो जाएगा
जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा- पुलिस
अस्पताल मे गए हुए पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे मे लेकर कारवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी मे जुट गई है । नगर थन आद्यक्ष ने बताया की इस घटना को लेकर एफएसएल टीम की इसकी जानकारी दी गई है । बदमाश जिस दिस मे गई थी उसी दिस मे पुलिस चपेमारी कर रही है । जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी मामले का खुलासा कर लिया जाएगा .
इसे भी पढ़ें:-
- दरभंगा में गोलीकांड: गांव में छाया खौफ, बदमाशों ने युवक को मारी गोली – जानें पूरी कहानी
- समस्तीपुर में गंगा का कहर! बाढ़ से मची तबाही, देखें कैसे लोग जान बचाने को हो रहे मजबूर
- कुपोषण मुक्त अभियान: समस्तीपुर ने मारी बाजी, पटना का चौंकाने वाला रैंक! जानें टॉप 10 जिलों की लिस्ट…
- समस्तीपुर में विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाने घर से निकले युवक का शव बरामद, परिजन हत्या की आशंका जता रहे
- Security guard sold 20 hours old newborn baby: बेगूसराय सदर अस्पताल में हुआ बच्चा चोरी, CCTV फुटेज से खुलासा