Samastipur News: समस्तीपुर (विभूतिपुर): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) का बोरिंग विगत 7 महीना से फेल है। इसके कारण लोगों को पानी के लिए कठिनाई को सामना करना पड़ रहा है। लोग नहाने या कपड़ा धोने के लिए बूढ़ी गंडक नदी का सहारा ले रहे हैं। बोरिंग फेल हो जाने के कारण तीन सितम्बर 2023 से ही जलापूर्ति ठप है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा किए जाने के बावजूद अभी तक बोरिंग नहीं गाड़ा गया है। फिलहाल लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
Samastipur News: प्रतिदिन एक टैंकर पानी यहां सबसे अधिक प्रभावित वार्ड संख्या 10 और चार से पांच घर वार्ड संख्या 08 में उपलब्ध हो रहा है। यहां के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य पीएचईडी ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2007 में 115.12 लाख रुपये कि लागत से जल मीनार चालू किया। इससे पंचायत के सभी 14 वार्डों को पानी दिया गया था। इसके लिए सभी वार्डो में लोहे का पाइप भी बिछाया गया और लोगों को पानी भी मिला।
संबंधित आर्टिकल्स
Muzaffarpur CSP लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: देसी कट्टा और नकदी के साथ पकड़ा गया आरोपी
Samastipur News: Bihar Election से पहले JDU की बड़ी चाल! समस्तीपुर में साइकिल रैली से मचा दिया सियासी भूचाल – जानिए किसे घेरा गया?
Samastipur News Today: समस्तीपुर जिले के सभी थानों में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया, सतर्कता और ईमानदारी का दिया गया संदेश
Samastipur News Today: नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान समस्तीपुर के हर गांव में बहेगी ‘नीरा’ की धार, मिलेगा हज़ारों को रोज़गार!
Samastipur News Today: इतिहास रच दिया गया! बिथान से हसनपुर तक दौड़ी ट्रेन – अब गांव से पटना सिर्फ घंटों में!
Samastipur News Today: Samastipur में तेज रफ्तार ट्रक ने मां को कुचला, तीन बच्चों के सिर से छिन गई मां की छांव!
जब सरकार द्वारा नल जल योजना की शुरुआत की गई तब इस जल मीनार से जलापूर्ति 14 वार्ड का भार घटा कर मात्र पांच वार्ड रह गया। जो वार्ड संख्या 1,4,8, 9 और 10 रह गई। इसमें भी सभी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था। जो लोग लाभान्वित थे उन्हें बोरिंग फेल हो जाने के कारण सात महीना से पानी नहीं मिल पा रही है।
समस्या को लेकर करीब 4 महीने पूर्व विभागीय अधिकारियों में भी की जांच
Samastipur News: इस समस्या को लेकर करीब चार महीना पूर्व विभ गीय अधिका रियों ने इसकी जांच भी की। एक सप्ताह के अंदर बोरिंग गड़वाने और जलापूर्ति चालू करने की आश्वासन भी दिया गया। एक करीब महीना पूर्व बोरिंग गाड़ने के लिए विभाग द्वारा कार्वाही भी की गई। बोरिंग घर भी तोड़ दिया गया। साथ ही मशीन ले जाने के लिए चार दीवारी को भी तोड़ दिया गया। लेकिन अभी बोरिंग नही गाड़ा गया जिससे जलापूर्ति शुरू नहीं हुई।
Samastipur News:कारण लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। मौसम भी गर्म होता जा रहा है। साम जिक कार्य कर्ता मनोज कुमार ने अविलंब बोरिंग गड़वाने और जलापूर्ति चालू कराकर इस समस्या को दूर करने की पदाध कारी से मांग किया है। अन्यथा आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्म दारी पदाधिकारियों की होगी। उसका फिर से एस्टीमेट भेजना पड़ा है। इससे विलंब हुई है। एक सप्ताह के अंदर बोरिंग ठीक कर दिया जाएगा और लोगों के बीच जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। चंद्रभूषण कुमार, जिला कार्यपालक अभियंता (पीएचईडी), समस्तीपुर
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:हादसे का शिकार हुआ पति- पत्नी की मौत,परिवार के साथ मायके से ससुराल जा रही थी विवाहिता पति और बच्चा जख्मी
- Samastipur News:हसनपुर में अंजू बनी प्रमुख,सर्वसम्मति से रविता तिवारी चुनी गई पूसा प्रखंड के प्रमुख समर्थकों में खुशी की लहर
- Samastipur News:30 चेक पोस्ट पर होगी सघन जांच SP ने दिया आदेश होलिका दहन और आगलगी को लेकर सभी थानों को दिया गया अलर्ट
- Samastipur News:बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास न्याय के लिए भटक रहा है परिवार,कहां आरोपियों की नहीं हो रही है गिरफ्तारी,उठाने की धमकी भी दी जा रही है