Samastipur News Today: आपको बताते चले की 4 जुलाई 2025 को समस्तीपुर में सियासत तेज हो गई जब जदयू ने साइकिल रैली के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने की नई रणनीति अपनाई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ती जा रही है।
इसी कड़ी में जदयू जिला कमेटी ने एक अनोखी पहल करते हुए गुरुवार को साइकिल रैली निकाली, जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने किया। इस रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर जनता से सीधे संवाद किया और मतदान के महत्व को समझाया। खास बात यह रही कि इस रैली के बहाने जदयू ने विपक्षी दलों पर भी करारा हमला बोला।
संबंधित आर्टिकल्स
Vibhutipur Damaged MGNREGA Road: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, विभूतिपुर में बारिश ने खोली मनरेगा सड़क की पोल!
Samastipur Electric Shock Tragedy: घर का आंगन बना मौत का जाल, एक ही परिवार के तीन सदस्य खत्म!
Samastipur ABVP Meeting: 28 हज़ार नए सदस्य बनाने की गुप्त रणनीति का हुआ खुलासा!
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
Fight over money: समस्तीपुर में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
रैली के दौरान लगे नारे – "देखो कोई छूटे नहीं, फर्जी कोई जुटे नहीं" – अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। यह पहल चुनावी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।
Samastipur News: साइकिल रैली के जरिए समस्तीपुर में मतदाताओं को किया गया जागरूक
समस्तीपुर में गुरुवार को जदयू जिला कमेटी की ओर से प्रखंड व पंचायत स्तर पर एक मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस आयोजन में कार्यकर्ताओं ने साइकिल के माध्यम से नगर भ्रमण कर लोगों से मतदान करने की अपील की। इस अभियान का नेतृत्व जदयू की पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने किया।
रैली की शुरुआत जदयू जिला कार्यालय लोहिया आश्रम से हुई, जहाँ से दर्जनों कार्यकर्ताओं ने साइकिल पर सवार होकर नगर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क किया। जगह-जगह रुककर उन्होंने नारे लगाए — "देखो कोई छूटे नहीं, फर्जी कोई जुटे नहीं" — ताकि लोग सही जानकारी के साथ लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें।
विपक्ष पर भी साधा निशाना
अश्वमेघ देवी ने रैली के दौरान कहा कि विपक्षी दल जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कोई भी परिवार संवैधानिक अधिकार से वंचित नहीं रह सकता। इस संदेश को आम लोगों तक पहुँचाने के लिए यह रैली अहम कदम रही।
इस अवसर पर सुबोध कुमार सिंह, अनस रिजवान, राजीव सिंह, बिरिया देवी, अशरफी सहनी, दयानंद ठाकुर और तोहिद अंसारी जैसे प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इन सभी ने सामूहिक रूप से लोगों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
Bihar Election: लोकसभा चुनाव 2025 से पहले बढ़ रही राजनीतिक सक्रियता
गौरतलब है कि जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नज़दीक आ रहे हैं, सभी प्रमुख दल मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग-अलग रणनीतियाँ अपना रहे हैं। इस प्रकार की साइकिल रैली जदयू की उस रणनीति का हिस्सा है जिसमें गुड गवर्नेंस, रोज़गार का वादा और सामाजिक न्याय को केंद्र में रखा गया है।
धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Samastipur Sub Inspector Munna Kumar Dies In Road Accident: 8 महीने पहले हुई थी शादी, अब शव निकला खाई से समस्तीपुर सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत!
- Newly Married Woman Suspicious Death In Samastipur: शादी के 8 दिन बाद सड़क पर मिली दुल्हन की लाश! पति सिगरेट पीता रहा, साजिश या हादसा?
- Bihar Politics: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान – “मेहनत करो तभी मिलेगा BJP का टिकट”
- Bihar Politics News: कांग्रेस की बदली रणनीति से 2025 चुनाव में दलित राजनीति की नई तस्वीर!