Samastipur News: लोजपा के सुप्रिमो चिराग पासवान ने हाजीपुर समेत समस्तीपुर सीट पर दावेदारी की है। इसके साथ ही इस दल से संभावित उम्मीदवारों की चर्चा होने लगी है। मैदान में उतरने के लिहाज से कार्यकर्ता बूथ स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। एक प्लस 10 (एक पुराना दस नया) की रणनीति के तहत काम भी शुरू कर दिया है। लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष अनुपन कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने बताया कि समस्तीपुर सीट लोजपा की रही है।
जीतने वाले लोग खुद ही दल से अलग हुए थे। इसी हिसाब से सीट लोजपा की है। हमलोगों की चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है। यहां से दल के ही उम्मीदवार खड़े होंगे और जीतेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्रीय नेतृत्व कोई फैसला लेता है तो वह सर्वमान्य होगा।
संबंधित आर्टिकल्स
Tej Pratap Candidates First List: महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप, 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Samastipur Election 2025 Date: कब होगा मतदान? जानिए पूरे जिले का चुनावी टाइमटेबल!
Samastipur News: एससी-एसटी अत्याचार के 34 मामलों की समीक्षा: समस्तीपुर में पहली किस्त मिली, दूसरी के लिए जांच जारी
Samastipur News: समस्तीपुर रोसड़ा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
Vibhutipur Damaged MGNREGA Road: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, विभूतिपुर में बारिश ने खोली मनरेगा सड़क की पोल!
Samastipur Electric Shock Tragedy: घर का आंगन बना मौत का जाल, एक ही परिवार के तीन सदस्य खत्म!
चिराग पासवान व पशुपति नाथ पारस के बीच सीट को लेकर चल रही रस्सा कशी के बीच लोजपा रामविलास के दल से उनके ही छोटे दामाद अरुण भारती को दल मैदान में उतार सकती है। पटना के रहने वाले अरुण की पत्नी ज्योति कुमारी कांग्रेस की पूर्व विधायक हैं। अरुण भारती पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में नजर भी आ रहे हैं।
खबर चल रही है कि पार्टी अरुण भारती के नाम पर मुहर लगा सकती है
Samastipur News: हालांकि इस सीट पर पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय पासवान भी दावेदारों में से माने जा रहे हैं। वैसे चर्चा है कि पार्टी ने अरुण भारती के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर जिला अध्यक्ष कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर सीट पहले से ही लोजपा की रही है। इसलिए यहां से लोजपा का ही उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे। उनके स्तर से तैयारी चल रही है।
क़स्बा क्षेत्र में बाढ़ है सबसे बड़ी मुसीबत, इसके बाद भी नहीं बन सका चुनावी मुद्दा
Samastipur News: कृषि प्रधान समस्तीपुर जिले में बड़े पैमाने पर सब्जी और मसालों की खेती होती है। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण के हिसाब से कुशवाहा और यादव जाति की आबादी ज्यादा है। हालांकि, अगड़ी जाति, अनुसचित जाति और मुसलमानों की संख्या भी कम नहीं हैं। इसके अलावा अति पिछड़े वोटर भी चुनाव को गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं। इन पर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की निगाहें रहती हैं। सभी इसे साधने के लिए तरीका निकालते रहते हैं।
इस क्षेत्र में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अलावा उद्योग के नाम पर हसनपुर चीनी मिल और कल्याणपुर रामेश्वर जूट मिल है। चीनी मिल तो नियमित चलती है, लेकिन जूट मिल कभी बंद होता है तो कभी चलता है। वहीं अन्य उद्योग अब पूरी तरह बंद हो चुकी है। इसके बाद समस्तीपुर में कोई नई फैक्ट्री नहीं खुली। बूढ़ी गंडक, बागमती, गंगा, कोसी, कमला और बलान नदियों से घिरे लोकसभा क्षेत्र में बाढ़ सबसे बड़ी समस्या है। हालांकि यह कभी चुनावी मुद्दा नहीं बना। केंद्रीय मुद्दों पर नेता चुनाव जीतते रहे।
समस्तीपुर (SC) लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं का सहयोग
Samastipur News: 2011 की जनगणना के अनुसार, समस्तीपुर (एससी) लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 17,24,753 हैं। इनमें एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 816031 है। जबकि पुरष 908701 हैं। ट्रांसजेंडर मतदाता 21 हैं। कुल वोटर का यह लगभग 19.5 फीसदी हिस्सा है। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में स्वर्ण 16 फीसदी और यादव करीब 16 प्रतिशत हैं। वहीं, महज 0.1 फीसदी एसटी मतदाता हैं। इनकी आबादी लगभग 1,749 है।
मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 12.6 फीसदी यानी 220,482 है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 16,63,171 यानी लगभग 95.1 प्रतिशत है। वहीं, शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 85,694 यानी लगभग 4.9 फीसदी है। लोकसभा क्षेत्र में फिलहाल 1858 बूथ हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में यहां 60.9 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:बाइक के लिए दुल्हन की हत्या,शव जलाने की हूई प्रयास लड़की के अधजले लाश पर पुलिस ने किया कब्ज़ा
- Samastipur News:बच्ची ने निगल लिया सिक्का,रेलवे अस्पताल में चल रहा था इलाज,हालत गंभीर होने के बाद दरभंगा किया गया रेफर
- Samastipur News:रिटायर्ड अध्यापक के घर हुई चोरी,चोरों ने 30 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए,पत्नी का पटना में चल रहा है इलाज
- Samastipur News:चौथे चरण में 13 मई को समस्तीपुर उजियारपुर में होगी वोटिंग,जिला अधिकारी ने चुनाव को लेकर दी जानकारी