Samastipur News:चौथे चरण में 13 मई को समस्तीपुर उजियारपुर में होगी वोटिंग,जिला अधिकारी ने चुनाव को लेकर दी जानकारी

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर में चौथे चरण में 13 मई को समस्तीपुर और उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान होगा। समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के 15 लाख 24 हजार 753 मतदाता चुनाव में भाग लेंगे। जिनमें 9 लाख 8 हजार 701 पुरूष और 8 लाख 16 हजार 31 महिला मतदाता शामिल होंगे। इसी तरह उजियारपुर संसदीय क्षेत्र के 18 लाख 893 मतदाता चुनाव में भाग लेंगे। जिनमें 9 लाख 45 हजार 962 पुरूष और 8 लाख 54 हजार 902 महिला शामिल हैं।

उक्त जानकारी शनिवार शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में डीएम योगेंद्र सिंह ने दी। उन्होंनें बताया कि आज और अभी से जिले में आदर्श आचार संहित लागू कर दी गई है। आदर्श आचार संहित का उलंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। इसको लेकर कलेक्ट्रेट में डीसीसी राउंड दी क्लॉक चालू कर दिया गया है।

सरकारी घरो से हटाया जाने लगा पोस्टर (बैनर)

Samastipur News: डीएम ने बताया कि समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में 1858 मतदान केंद्र बनाए गए है। जबकि उजियापुर में 1698 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने बताया कि समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र में समस्तीपुर विधानसभा के अलावा कुशेश्वरस्थान, हायाघाट, कल्याणपुर, वारिसनगर के अलावा रोसड़ा विधानसभा शामिल हैं। जबकि उजियारपुर लोकसभा मे उजियारपुर के अलावा पातेपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्ददीननगर व विभूतिपुर को शामिल किया गया है।

जबकि समस्तीपुर के ही हसनपुर विधानसभा खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में शामिल है। सभी विधानसभा के लिए अलग-अलग सहायक निर्वाची पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है। जिले आदर्श चुनाव अचार संहिता लागू होते ही सरकारी भवनों से विभिन्न राजनीतिक दलों के बैरन पोस्टर को हटाने का काम शुरू हो गया है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment