Samastipur News: समस्तीपुर में वार्ड पार्षद के बेटे मो. सरफराज आलम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर रुदौली पंचायत के पूर्व मुखिया पर लगाया आरोप और कहा कि मेरी वार्ड पार्षद मां के गलत हस्ताक्षर और मुहर लगाकर वार्ड के कुछ लोगों का मृत्य प्रमाण पत्र बनवाया गया है। प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।
जबकि पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद अजीम ने इस मामले को साजिश बताते हुए एसपी विनय तिवारी के साथ मिलकर पूरे मामलेमें की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।
संबंधित आर्टिकल्स
Vibhutipur Damaged MGNREGA Road: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, विभूतिपुर में बारिश ने खोली मनरेगा सड़क की पोल!
Samastipur Electric Shock Tragedy: घर का आंगन बना मौत का जाल, एक ही परिवार के तीन सदस्य खत्म!
Samastipur ABVP Meeting: 28 हज़ार नए सदस्य बनाने की गुप्त रणनीति का हुआ खुलासा!
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
Fight over money: समस्तीपुर में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
उन्होंने कहा की रहीमपुर रुदौली गांव पहले पंचायत में था पर अब वह नगर निगम का वार्ड-42 है। वार्ड पार्षद का पुत्र सरफराज खुद ही गलत कार्यों में संलग्न रहता है लोग इसके कार्य का विरोध करते हैं। जिस कारण मुझे फंसाया जा रहा पूर्व मुखिया के साथ चार लोगों को बनाया गया है आरोपी।

Samastipur News: प्राथमिक में पूर्व मुखिया मोहम्मद अजीम के साथ इसी गांव के दशरथ पासवान, मोहम्मद आजाद और मोहम्मद सारिक को भी आरोपी बनाया गया है आरोप यह है कि इन लोगों ने मिल कर वार्ड-42 की पार्षद फिरदौसी खातून की फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर साथ ही लेटर हेड का उपयोग कर गांव के मृतक बारीक और धनेश्वरी देवी दोनो का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन देकर मोहम्मद बारीक का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा भी लिया गया है। इसी दौरान जब उन्हें सूचना मिली तो सांख्यिकी विभाग में आवेदन देकर उन्होंने धनेश्वरी देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनने से रोक लिया। उसके बाद उन्होंने इस मामले का मुफस्सिल थाने में प्प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके पीछे वार्ड पार्षद के पुत्र का आरोप है कि पूर्व मुखिया के द्वारा इससे पहले भी उनकी मां का फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगा कर वह लाभ उठाते रहे हैं।
Samastipur News: एसपी विनय तिवारी के पास पहुंचे कर पूर्व मुखिया मोहम्मद अजीम ने बयान दिया है कि वार्ड पार्षद फिरदौसी खान के 6 बच्चे हैं। उनके सभी किसी ने किसी तरह गलत कार्यों में जुड़े हैं। वह खुद ही मृत्यु और जन्म समेत उन प्रमाण पत्रों को बनवाने के नाम पर वार्ड के क्षेत्र में अवैध तौर पर वसूली किया करते हैं क्योंकि यह पूर्व से पंचायत के मुखिया रहे हैं। इसलिए क्षेत्र के लोग इनके पास पहुंचकर इस बात की शिकायत करते हैं जब इन्होंने इन शिकायतों की उनके सामने रखा और उनका विरोध किया तो इन पर गलत आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है।
एसपी विनय तिवारी जी ने कहा कि पूर्व मुखिया ने आवेदन दिया है। मुफस्सिल थाना के अध्यक्ष इंस्पेक्टर को जांच कर और उसकी उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसे भी पढ़ें:-
- Samastipur News: समस्तीपुर में बंद दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग! पुलिस को मिले 3 खोखे, रंगदारी न देने पर हमला
- Samastipur News: साइकिल सवार शिक्षक की हाइवा से कुचलने से मौत, समस्तीपुर में आक्रोशितों के द्वारा सड़क जाम, लोगों की आवाजाही में हुई परेशानी
- Samastipur News: समस्तीपुर पुलिस ने पकड़ा 2 बदमाशों को, दो दिनों के अंदर पुलिस ने किया चोरों का खुलासा, गहने भी बरामद किए गया