Samastipur News: समस्तीपुर में फाइलेरिया के उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वजन दवा के सेवन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें अभी तक जिले के शहरी और 20 प्रखंड के 51,40,930 लक्षित लोगों के खिलाफ 41,30,930 लोगों (80.4%) को खिलाई गई है फाइलेरिया रोधी दवा और कार्यक्रम के सघन निगरानी और मूल्यांकन के अंतर्गत भारत सरकार के परिवार और कल्याण मंत्रालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रवि शंकर सिंह के द्वारा दो दिवसीय निरीक्षण और मूल्यांकन किया गया हैं।
अब तक हो गया है निर्धारित लक्ष्य का 80% कवरेज, 41 लाख लोगों को खिलाई जा चुकी है गई दवा
डॉ. रवि शंकर सिंह जी ने खानपुर प्रखंड के शोभन गांव के साथ साथ वारिसनगर के रामपुर विशुन गांव का भी भ्रमण किया। दूसरे दिन गुरुवार को चलाए गए फाइलेरिया उन्मूलन के कार्यक्रम का जाएजा जिला के वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार और सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा कर लिया गया है।
संबंधित आर्टिकल्स
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
दिल्ली-NCR की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने पर बहस तेज
SIR विवाद में गरमाी: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, तेजस्वी के आरोपों से बिहार चुनाव में बढ़ी सियासी गर्मी
Samastipur School Bus Accident: समस्तीपुर में स्कूल बस और टेंपो की टक्कर 6 लोग घायल
Samastipur Mahila Constable Died: समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला कांस्टेबल की मौत
समीक्षा के दौरान उन्हें ये अवगत कराया गया है कि जिले में 10 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक सर्वजन दवा सेवन का कार्यक्रम के तहत लोगों को घर-घर जा कर दवा खिलाए गए है। वहीं, 27 से 31 सितंबर तक बूथ के स्तर पर लोगों को दवा खिलाई गई हैं। वहीं 2 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक मॉप अप राउंड के तहत जो लोग छूटे हुए थे उनको दवा खिलाई जा रही है।
अभियान के तहत खिलाई गई दवा

Samastipur News: डॉ. सिंह ने संबंधित गांव के लोगों को परिवारों के साथ मिलकर कार्यक्रम से संबंधित फीडबैक लिया है। दोनों प्रखंडों के विभिन्न घरों में जाकर और परिवार पंजी के साथ उन्होंने सभी काम का सत्यापन किया। प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान, ट्रेनिंग प्लान, भ्रमण प्लान के साथ प्रखंड समन्वय समिति की बैठक के द्वारा लिए गए निर्णय का भी मूल्यांकन किया गया। इस दौरान दोनों प्रखंड के किए गए कार्यों को देखकर वे काफी प्रसन्न हुए और उनके कार्यों की सराहना भी की।
साल में एक बार किया जाता है दवा का सेवन
जिला के वेक्टर जनित रोग के नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार ने बताया है कि केन्द्र सरकार के गाइडलाइन के आधार पर, फाइलेरिया से बचाव करने और रोकथाम के लिए साल में एक बार फाइलेरिया रोधी इन दवाओं एल्बेंडाजोल, डीईसी और आइवरमैकटिन का सेवन पर्याप्त है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति अगर लगातार 5 सालों तक इन वाओं का सेवन करता है, तो उस व्यक्ति को आजीवन फाइलेरिया होने की संभावना नहीं रहेगी।
उन्होंने बताया है कि ज्यादा दिनों तक बुखार रहता है तो, पुरुष के जननांग में या महिलाओं के स्तन में दर्द या फिर सूजन रहे और खुजली भी हो या फिर हाथ-पैर में भी सूजन हो या दर्द रहे तो यह फाइलेरिया के लक्षण हो सकते हैं। तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
खानपुर में लिया जायजा ।
Samastipur News: इस मौके पर भीबीडीसी के कंसल्टेंट संतोष कुमार, भीबीडीएस अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, पीएचसी खानपुर के प्रभारी चिकित्सा और बीएचएम और वारिसनगर के बीसीएम, पिरामल के प्रोग्राम ऑफिसर जयशंकर चौधरी, पीसीआई के रणधीर कुमार, सीफार के अमन कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें:-
- Samastipur News: समस्तीपुर में बंद दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग! पुलिस को मिले 3 खोखे, रंगदारी न देने पर हमला
- Samastipur News: साइकिल सवार शिक्षक की हाइवा से कुचलने से मौत, समस्तीपुर में आक्रोशितों के द्वारा सड़क जाम, लोगों की आवाजाही में हुई परेशानी
- Samastipur News: समस्तीपुर पुलिस ने पकड़ा 2 बदमाशों को, दो दिनों के अंदर पुलिस ने किया चोरों का खुलासा, गहने भी बरामद किए गया
- समस्तीपुर में रेल यात्रियों को अब मिलेगी राहतः सरायगढ़-देवघर स्पेशल सवारी गाड़ी जो अब 30 सितंबर तक होगा परिचालन