मुजफ्फरपुर का बेटा बना बिहार क्रिकेट टीम का कप्तान: 16 अक्टूबर को तमिलनाडु से होगा महामुकाबला

By
On:
Follow Us

बिहार स्पोर्ट न्यूज़: Muzaffarpur News से एक बड़ी खबर आई है। मुजफ्फरपुर के अमित गौरव को बिहार दिव्यांग क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। 16 अक्टूबर को बिहार की टीम का मुकाबला तमिलनाडु से उदयपुर में होने वाला है, जो कि उनके करियर का एक और बड़ा मौका होगा। अमित पिछले 16 सालों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अब इस महत्वपूर्ण मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

उदयपुर में खेलेंगे तमिलनाडु के खिलाफ: इस बड़ी प्रतियोगिता के लिए अमित 16 अक्टूबर को तमिलनाडु के खिलाफ उदयपुर में उतरेंगे। Muzaffarpur News के अनुसार, बिहार के इस स्टार खिलाड़ी को कप्तानी का मौका मिलने पर परिवार और प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Samastipur News 67
अमित गौरव मैच के लिए हुए रवाना।

अमित की सफलता पर परिवार गर्वित: अमित की पत्नी सुधा कुमारी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि “अमित की इस उपलब्धि से पूरा परिवार गौरवान्वित है।” उन्होंने बताया कि लगातार बधाई के संदेश आ रहे हैं और सभी बिहार से लेकर Muzaffarpur तक उनके खेल की तारीफ कर रहे हैं।

क्रिकेट के प्रति जुनून: अमित के पिता अरुण कुमार ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही क्रिकेट का शौकीन रहा है और sport के प्रति उसका जुनून ही उसे यहां तक लाया है। बिहार से निकलकर तमिलनाडु के खिलाफ उदयपुर में खेलना उनके लिए गर्व का विषय है।

बिहार स्पोर्ट न्यूज़ में चर्चा का विषय: Bihar और Muzaffarpur News में अमित की इस उपलब्धि को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। उनका पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ उदयपुर में होने जा रहा है, जिसे लेकर खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है।

इसे भी पढ़े :-

Ritu Sharma

Hi everyone, my name is Ritu Sharma, I have 3 years experience of teaching in institution and 2 years of designing on Photoshop and Corel draw. Worked with call centre for election advertisement and as data entry operator for minimum 1 years.

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment