बिहार में अब दिल और दिमाग की एक साथ होगी जांच, IGIMS में बनेगा पहला बाइप्लेन कैथ लैब

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

बिहार में अब दिल और दिमाग की एक साथ होगी जांच: राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में बिहार का पहला बाइप्लेन कैथ लैब तैयार किया जा रहा है। इस अत्याधुनिक लैब की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक ही मशीन से दिल और दिमाग दोनों की बीमारियों की जांच की जा सकेगी। इस लैब के शुरू होने से बिहार के मरीजों को दिल और दिमाग संबंधी जटिल जांचों के लिए राज्य के बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दिल और दिमाग की बीमारियों का होगा सटीक इलाज


बिहार में दिल और दिमाग से संबंधित रोगियों की संख्या काफी अधिक है, और कई बार सही जांच में देरी के कारण इलाज में कठिनाई होती है। IGIMS का यह नया बाइप्लेन कैथ लैब इन समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा। इस लैब के माध्यम से न केवल दिल और दिमाग की बीमारियों का पता लगाया जा सकेगा, बल्कि बुजुर्गों की नसें ढूंढने में भी यह कारगर साबित होगा, जो कि उम्र बढ़ने के साथ एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

बाइप्लेन कैथ लैब: बिहार में पहली बार


IGIMS के विशेषज्ञों का कहना है कि बाइप्लेन कैथ लैब मोनोप्लेन कैथ लैब की तुलना में काफी महंगी होती है, लेकिन यह एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें दो तरफा जांच की जा सकती है। मोनोप्लेन कैथ लैब का उपयोग अधिकतर अस्पतालों में किया जाता है, जबकि बाइप्लेन कैथ लैब से न्यूरो और कार्डियक दोनों प्रकार की बीमारियों की जांच एक ही मशीन से की जा सकती है। इस मशीन में टू सी-आर्म टेक्नोलॉजी होती है, जिससे मरीजों के दिल, दिमाग और ब्लड वेसल्स (रक्त वाहिकाओं) की विस्तृत जांच संभव होती है।

अब बिहार के मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर


IGIMS के चिकित्सकों ने बताया कि इस बाइप्लेन कैथ लैब की मदद से हार्ट और ब्रेन एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, वैस्कुलर बाईपास, बैलूनिंग जैसी प्रक्रियाएं आसानी से की जा सकेंगी। इसके साथ ही ब्रेन ट्यूमर, ब्रेन हेमरेज, दिमाग में खून का थक्का जमने जैसी जटिल समस्याओं की जांच भी सूक्ष्मता से हो सकेगी। इस अत्याधुनिक लैब से न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग मिलकर मरीजों का इलाज करेंगे, जिससे डॉक्टरों को बेहतर और तेज इलाज करने में मदद मिलेगी।

बिहार के लोगों के लिए यह बाइप्लेन कैथ लैब एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि इससे उन्हें राज्य के बाहर महंगे इलाज के लिए जाने की आवश्यकता कम हो जाएगी और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment