समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में जमीन विवाद ने एक बार फिर से एक दुखद घटना को जन्म दिया। अपने छोटे भाई की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति ने बेकसूर बनने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी साजिश को तुरंत भांप लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। यह दर्दनाक घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदा पट्टी वार्ड-9 में सोमवार रात को हुई।
जमीन विवाद बना हत्या की वजह
मृतक की पहचान स्व. उमा सिंह के बेटे, 22 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में हुई है। मुकेश का अपने बड़े भाई विकास कुमार सिंह के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। विकास अपने हिस्से की जमीन बेच रहा था, जिसके बारे में जैसे ही मुकेश को जानकारी मिली, वह हैदराबाद से समस्तीपुर आ पहुंचा। दोनों भाइयों के बीच इस मुद्दे पर गहरा विवाद था, जो अंततः मुकेश की हत्या का कारण बना।

हत्या के बाद आरोपी ने किया नाटक
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar politics Live Bihar Band: पीएम मोदी की मां को लेकर विवाद गहराया, 4 सितम्बर को एनडीए ने किया बंद का ऐलान
Bihar Chunav 2025 Live: बयानबाजी और भावनाओं की गर्मी, नेताओं की सख्त चेतावनी
Bihar News Today Live: राहुल गांधी का बड़ा आरोप और पूरे राज्य की ताज़ा खबरें
Vibhutipur Damaged MGNREGA Road: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, विभूतिपुर में बारिश ने खोली मनरेगा सड़क की पोल!
Live Crime News Update: पूरे भारत में हत्या, लूट, साइबर फ्रॉड और पुलिस एक्शन की हर बड़ी खबर अभी पढ़ें!
SANJAY SINGH ON BIHAR SIR: बिहार SIR प्रक्रिया और वोटर लिस्ट पर उठाए सवाल
हत्या के बाद आरोपी भाई फरार हो गया, लेकिन मंगलवार सुबह वह यह जानने के लिए घर पहुंचा कि उसका भाई मरा है या जिंदा। जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तो आरोपी ने दावा किया कि उसका भाई घर में मृत पड़ा है और वह बेकसूर है। हालांकि, ग्रामीणों ने उसकी हरकतों से भांप लिया कि वह नाटक कर रहा है। तुरंत ही ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मकान बनाने के लिए बेच रहा था जमीन
घटना के बारे में ग्रामीण बिरजू ने बताया कि विकास अपनी जमीन बेचकर मकान का निर्माण करवा रहा था। इस जमीन बेचने के फैसले को लेकर ही दोनों भाइयों के बीच तीखा विवाद हुआ। विकास ने करीब दो कट्ठा जमीन बेच डाली थी, जिससे वह मकान बनवा रहा था। रविवार को मुकेश हैदराबाद से समस्तीपुर आया था, ताकि वह इस विवाद को सुलझा सके, लेकिन यह विवाद उसकी मौत का कारण बन गया। मुकेश अभी अविवाहित था, जबकि विकास शादीशुदा है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजल अंसारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी विकास ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल, प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिवार की पिछली त्रासदी
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मुकेश और विकास के माता-पिता की मृत्यु लगभग दो-तीन साल पहले हो चुकी थी। इसके बाद से ही जमीन को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ता चला गया, जिसका अंत इस खौफनाक हत्या के रूप में हुआ।
इसे भी पढ़े :-
- Samastipur में संदिग्ध हालात में मिला विवाहिता का शव: पति ने मां और बहन पर हत्या का लगाया आरोप
- पूर्णिया एयरपोर्ट: बड़ी खुशखबरी, बिहार सरकार ने उठाया अहम कदम, डीएम ने की समीक्षा बैठक
- बिहार न्यूज़: कैमूर में खड़ी ट्रक से टकराई कार, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
- पटना के 48 शिक्षकों पर नकली सर्टिफिकेट का आरोप, 17 प्रखंडों में चल रही जांच
- Girlfriend से भागकर की थी शादी, Kidnapping के Charge में Youth को Jail के अंदर मिली Death