बिहार न्यूज: छठ महापर्व की तैयारी के साथ ही बिहार के कई घरों के चिराग बुझ गए हैं। स्नान के लिए नदियों में गए युवकों की डूबने की घटनाओं में जानें गई हैं, जिससे परिजनों में शोक का माहौल है।
छठ पर्व के अवसर पर स्नान की भीड़
रविवार को बिहार के विभिन्न जिलों, जैसे किशनगंज, पटना और कटिहार में लोग छठ पर्व और भैया दूज के अवसर पर नदियों में स्नान करने के लिए जुटे थे। इस दौरान कई स्थानों पर डूबने की घटनाएं हुईं, जिनमें से कुछ मामलों में युवक लापता हैं और उनकी खोज जारी है।
भागलपुर में युवक की डूबने से मौत
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Election 2025: VIP को मिली 15 सीटें तेजस्वी यादव ने छोड़ी गौरा बौराम! बिहार में बदल गया सियासी समीकरण
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ का बिहार में बड़ा बयान ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कौन कर रहा है?
BJP Candidates Second List 2025: बिहार चुनाव में BJP ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट
Bihar Election 2025: BJP को बड़ा झटका! छपरा की राखी गुप्ता ने किया बगावत का ऐलान!
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर मांझी के बदलते बयान ने मचाया सियासी हलचल
भागलपुर जिले के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के जियाउद्दीनपुर चौका गंगा धाट पर एक युवक की नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय मुरारी दास के पुत्र बिट्टु उर्फ विशु रंजन कुमार दास के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव को बरामद कर मायागंज अस्पताल भेजा गया।
किशनगंज में लापता युवक की खोज
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के गंभीरगढ़ इलाके में 25 वर्षीय युवक बुधलाल हेंब्रम की मेंची नदी में डूबने की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। युवक की तलाश के लिए एसएसबी और एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू की है, लेकिन अभी तक उसकी बरामदगी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवक अन्य दो साथियों के साथ नहाने गया था, जहां वह गहरे पानी में चला गया।
कटिहार में गंगा स्नान के दौरान युवक की मौत
कटिहार में भी छठ स्नान के दौरान गंगा नदी में गहरे पानी में जाकर विपिन कुमार सिंह की मौत हो गई। उनकी शव को काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने बाहर निकाला। इस घटना ने परिवार में दुख का माहौल बना दिया है।
मनेर में महिला की लापता होने की घटना
पटना के मनेर में महावीर टोला घाट पर स्नान कर रही 31 वर्षीय महिला चंदा देवी गंगा की तेज धार में डूब कर लापता हो गईं। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन महिला का कोई अता-पता नहीं चल सका।
इन घटनाओं ने छठ पर्व के जश्न को मातम में बदल दिया है। नदियों में स्नान करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि ऐसे दुखद हादसे न हों।
इसे भी पढ़े :-