Samastipur News | Dalsinghsarai के स्थानीय लिटिल बचपन प्ले स्कूल में Durga Puja के उपलक्ष्य में भव्य डांडिया बीट्स प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने नौ दुर्गा का रूप धारण कर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। Samastipur News के अनुसार, बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए उत्सव का माहौल और भी खास बना दिया।
Durga Puja के इस मौके पर, डांडिया की धुन पर न केवल बच्चों ने बल्कि अभिभावकों ने भी खूब आनंद लिया और खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए। Dalsinghsarai में हुए इस आयोजन को लेकर स्कूल की निदेशक किरण चौधरी ने बच्चों की कला और मेहनत की प्रशंसा की। वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल नेहा सुमन ने कहा कि “इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि बच्चों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना भी होता है।”
Samastipur News में यह भी बताया गया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें समाज और संस्कृति से जोड़ने का एक बेहतर जरिया होते हैं। Dalsinghsarai में Durga Puja पर आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।
इसे भी पढ़े :-
- जहानाबाद के शिक्षक का अनोखा अंदाज, संगीत के साथ बच्चों को सिखा रहे गणित और अंग्रेजी
- समस्तीपुर के 47 दुर्गा पंडालों में कोलकाता रेप केस की झांकी: देखिए चौंकाने वाला नजारा
- 13 साल बाद ‘नाग’ कांड का इंसाफ: सपेरे को 10 साल की सजा, ‘चमत्कारी’ ताबीज भी नहीं बचा सका
- Samastipur News: कार्यस्थल पर सकारात्मक रहें और स्वयं से प्रेम करें – वीमेंस कॉलेज की प्रधानाचार्य
- नवरात्रि 2024: बिहार में बना 151 फीट ऊंचा पंडाल, जानें इसकी खासियत!