Samastipur News: ऑटो और पिकअप के बिच टक्कर मैं ऑटो चालक की मौत: पिकअप चालक तुरंत मैं फरार हो गाया

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Samastipur News: समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी चौक के पास है रविवार की रात को ही पिकअप और ऑटो के बीच सीधा-सीधा टक्कर हो गया था टक्कर होने के बाद तुरंत ही ऑटो चालक की मौत हो गई ऑटो चालक समस्तीपुर जिला के हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत चक लाल शाही गांव का निवासी है

Samastipur News: जो कि संतोष शाह 29 वर्ष पहचान बताया गया है घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोगों में बहुत ही कोहराम मच गया था उधर पुलिस ने घटना से पिकअप को जप्त कर लिया है इसके साथ ही पिकअप के चालक वहा से फरार हैं

Samastipur News: आसपास के लोग पहुंचे अस्पताल

Samastipur News: इस घटना के संबंध में मृतक के ग्रामीण लोग वेद प्रकाश आर्य उर्फ पप्पू यादव ने यह बताया कि संतोष छठ के कारण अपनी पत्नी और बच्चों को मुजफ्फरपुर जिला के मुरा गांव ससुराल पहुंचने के बाद मुसीघरारी लौटने के क्रम में सीएनजी लेने गया था जहां से वह घर आ रहा था इस क्रम में पटना रोड में आमने-सामने आ रही पिकअप ने उसे ठोकर मार दी

Samastipur News: ऑटो और पिकअप के बिच टक्कर मैं ऑटो चालक की मौत: पिकअप चालक तुरंत मैं फरार हो गाया
Samastipur News:

Samastipur News: इस घटना में बताया गया कि संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने वहां पर हल्ला होने पर सभी जुट गए उसको इलाज करने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया सदर अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन ने उसे मुस्लिम घर आ रही पुलिस को तुरंत सूचना दी।

पुलिस क्या बोली जाने…

Samastipur News: मुसरीघरारी के थाना अध्यक्ष फैजल अंसारी ने यह बताया कि घटना के सूचना मिलते हैं वह तुरंत थाने की सभी दल को मौके पर पहुंच गई दुर्घटना स्थल पर वाहन को जप्त कर लिया गया है हालांकि पिकअप चालक वाहन से अभी फरार है मृतक के सब को जपत करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा भेज दिया गया है घटना को लेकर एक प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment

NEXT >