समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस घटना ने समस्तीपुर में हड़कंप मचा दिया और परिवार के सदस्यों के बीच भारी कोहराम उत्पन्न हो गया। मृतकों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के बढौना गांव निवासी मंटून साह की पत्नी मीना देवी और मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के टाड़ा गांव निवासी भुट्टु राय की पत्नी सुदामा देवी के रूप में हुई है।
परिवार के सदस्यों में मचा हड़कंप
इस दर्दनाक हादसे के बाद समस्तीपुर में मृतकों के परिवार के सदस्यों में कोहराम मच गया। घटना के बाद पुलिस के आने से पहले ही परिजन दोनों महिलाओं का शव लेकर चले गए, जिसके बाद उनकी अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू कर दी गई।
घटना की जानकारी देते हुए लालू कुमार ने बताया
संबंधित आर्टिकल्स
Samastipur News: एससी-एसटी अत्याचार के 34 मामलों की समीक्षा: समस्तीपुर में पहली किस्त मिली, दूसरी के लिए जांच जारी
Samastipur News: समस्तीपुर रोसड़ा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
Vibhutipur Damaged MGNREGA Road: ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, विभूतिपुर में बारिश ने खोली मनरेगा सड़क की पोल!
Samastipur Electric Shock Tragedy: घर का आंगन बना मौत का जाल, एक ही परिवार के तीन सदस्य खत्म!
Samastipur ABVP Meeting: 28 हज़ार नए सदस्य बनाने की गुप्त रणनीति का हुआ खुलासा!
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
मृतका सुदामा देवी के बेटे लालू कुमार राय ने बताया कि उनकी मां और मीना देवी गंगा स्नान के बाद लौट रही थीं। मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर जब वे जनसेवा एक्सप्रेस से उतरीं और रेलवे लाइन पार करने लगीं, तभी अचानक दूसरी ओर से आ रही अरुणाचल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गईं। इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने साझा की जानकारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुदामा देवी बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमाटिया से गंगा स्नान करके अपने घर लौट रही थीं। मोहिउद्दीन नगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद जब वे घर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रही थीं, तब यह गंभीर हादसा घटित हुआ।
आरपीएफ ने दी घटना की सूचना
पटोरी RPF आउट पोस्ट के प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना सोनपुर रेलवे कंट्रोल को दे दी गई है, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन शव लेकर चले गए।
समस्तीपुर की यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि समस्तीपुर के लोगों के लिए भी एक गंभीर और दुखद घटना बनी है।
इसे भी पढ़े :-