Samastipur News: हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के राज किशोर उच्च विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को दो बजे के करीब हंगामा शुरू कर दिया। एक छात्रा ने बताया कि गणित के शिक्षक विकास कुमार है, जो छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करते है। बैड टच कर छात्राओं का यौन उत्पीड़न करते हैं।
Samastipur News: छात्रा ने बताया कि ये काम वो पिछले 4-5 सालों से लगातार करते आ रहे है। अब तक किसी ने उनको कुछ नहीं बोला, इसलिए वो लगातार इस काम को कर रहे थे। आज इनके खिलाफ आवेदन दिया गया तो वे हमलोगों को समझाने आ गए। इस बात से सभी गुस्सा होकर विरोध कर रहे है। इनको जब तक स्कूल से निकाला नहीं जाएगा, तब तक हम लोग शांत नहीं होंगे।
दरोगा के पिस्टल की मैगजीन हुई गायब
Samastipur News: घटना की सूचना पर औद्योगिक थाने की पुलिस स्कूल पहुंची। थानाध्यक्ष राजेश रंजन और कई पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को समझाने की कोशिश की। दो घंटे बाद सभी बच्चे शांत हुए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाई गई।
इधर, हंगामा की सूचना पर स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। इन्हें भी पुलिस ने समझाकर बाहर किया। मामला शांत होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया। वहीं, छात्र-छात्राओं की भीड़ को समझाने के दौरान एक दरोगा के पिस्टल की मैगजीन गायब हो गई। इसके आरोप में भी एक छात्र को हिरासत में लिया गया है।
प्रिंसिपल ने कहा- 12 साल में कभी नहीं मिली शिकायत
Samastipur News: घटना को लेकर विद्यालय की प्राचार्य रेणु कुमारी सिंह ने बताया कि वह शनिवार को मीटिंग में गई थी। आज जब स्कूल आई तो मालूम चला कि कुछ बच्चों ने आवेदन दिया था। आज छुट्टी के समय अचानक बच्चे आकर हंगामा करने लगे। कुछ लोग बाहर से भी आ गए और क्लास रूम में घुसकर लड़कियों को बाहर निकालने लगे।वहीं, शिक्षक से छेड़खानी मामले पर उन्होंने बताया कि आज के पहले किसी छात्रा ने कोई शिकायत नहीं की थी। 12 साल से इस स्कूल में हूं। आज तक ऐसा नहीं हुआ।
Samastipur News: आज पुलिस आई और आरोपी शिक्षक को थाना लेकर गई है। अब जांच के बाद ही मामले में जानकारी सामने आएगा। बता दें कि घटना के बाद डीएसपी स्कूल में जांच के लिए पहुंचे है। अब तक पिस्टल की मैगजीन का कुछ पता नहीं चल सका है। भारी संख्या में पुलिस बल अब भी स्कूल में तैनात है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:शांभवी चौधरी 19 अप्रैल को करेंगी नामांकन,5 अप्रैल को समस्तीपुर से शुरू करेंगी अभियान,NDA के नेताओं का होगा जुटान
- Samastipur News:समस्तीपुर में कुत्तों के झुंड ने महिला पर किया हमला,नोंच-नोंच कर किया लहुलूहान,एक सप्ताह पहले 12 से ज्यादा बच्चों पर किया था अटैक
- Samastipur News:सड़क पर पड़ा था बेहोश युवक,लोगों ने पहुंचाया अस्पताल,समस्तीपुर में मां बोली-बेटे की गलत लड़कों के साथ संगत, मित्र ने स्मैक पिलाकर छोड़ा
- Samastipur News:धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मारपीट का आरोप,12 साल पहले की थी लव मैरेज,अब सास धर्म परिवर्तन के लिए दे रही दबाव,प्रतिरोध करने पर की मारपीट