Samastipur News: समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर के पीछे सड़क पर रविवार देर शाम एक युवक बेहोशी की स्थिति में मिला। युवक को स्थानीय कुछ लोगों द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि इस दौरान सूचना पर पहुंची युवक की मां ने कहा कि उसके बेटे को उनके ही मित्र ने स्मैक पीला दिया है। इससे वह बेहोश हो गया है।
Samastipur News: युवक शहर काशीपुर स्थित श्रीकृष्णापुरी मोहल्ला का रहने वाला ऋतिक कुमार है। सदर अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी नगर पुलिस को दी है। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं।
Samastipur News: घटना के संबंध में बताया गया है कि काशीपुर समेत शहरी इलाके में स्मैक का कारोबार तेजी से चल रहा है। कारोबारी नए युवकों को किसी तरह अपने गिरफ्त में ले रहे हैं। देर शाम लोगों को सूचना मिली कि थानेश्वर मंदिर के पीछे सड़क पर एक लड़का बेहोश पड़ा हुआ है। इस बीच कुछ लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचा। बाद में युवक की पहचान होने पर जब उसकी मां अस्पताल पहुंची तो लोग उसके बयान से दंग रह गए।
Samastipur News: आरती देवी नामक महिला ने बताया कि उसके बेटा का शहर के गलत युवकों के साथ संगत है। जो नशा का कारोबार करता है। उसके बेटे को उक्त लोगों ने स्मैक पीने की आदत डाल दी है। उन्होंने शक जाहिर किया है कि उसके बेटे को स्मैक दिया गया है। स्मैक देने वाले युवकों ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया है। उधर, सूचना पर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की।
शहर में पकड़ा का स्मैक का खेप
Samastipur News: बता दें कि हाल ही में शहर के मथुरापुर घाट और जितवारपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में स्मैक की बरामदगी की थी। कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। बावजूद यह कारोबार लगातार अपना पांव पसार रहा है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मारपीट का आरोप,12 साल पहले की थी लव मैरेज,अब सास धर्म परिवर्तन के लिए दे रही दबाव,प्रतिरोध करने पर की मारपीट
- Bihar News:बिहार इलेक्शन अपडेट्स,4 अप्रैल को बिहार आ सकते हैं पीएम मोदी,जमुई की रैली में शामिल होने की संभावना
- Samastipur News:कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए लिया यूट्यूब का सहारा,भोजपुर की प्रिया को 7वां रैंक,बोलीं- डॉक्टर बनकर अपने इलाके के लोगों का सस्ते में इलाज करूंगी
- Samastipur News:पिता मजदूर, घर में आर्थिक तंगी,बेटा सेकेंड टॉपर,मां करती है सिलाई-कढ़ाई,IIT कर इंजीनियर बनना चाहता हैं आदर्श