Samastipur News:धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मारपीट का आरोप,12 साल पहले की थी लव मैरेज,अब सास धर्म परिवर्तन के लिए दे रही दबाव,प्रतिरोध करने पर की मारपीट

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर जिले में 12 साल पहले सीतामढ़ी की कुमारी दिव्या ने सरफराज से लव मैरिज शादी की थी। अब पति की शौतेली मां दिव्या पर धर्मपरिवर्तन के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है। रविवार रात जब वह घर पर अकेली थी तो सास कुछ लोगों के साथ मारपीट की। दिव्या को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

Samastipur News: शहर के मोहनपुर रोड में किराये के मकान में रहने वाली कुमारी दिव्या जो मूलतः सीतामढ़ी की रहने वाली है। वह महिंद्रा कंपनी में मार्केटिंग का काम करती थी। इसी दौरान साथ काम करने वाले शहर के धर्मपुर के सरफराज से उसकी नजदीकियां बढ़ी। दोनों ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली। दिव्या ने बताया कि शादी के बाद वह ससुराल पहुंची तो उसकी सौतेली सास उनके पति को धर्मपरिवर्तन कराने के लिए दबाव देने लगी। जिससे आये दिन विवाद बढ़ता गया। इस दौरान दंपती पर कई बार हमला भी हुआ। विवाद काफी बढ़ जाने पर दिव्या अपने पति सरफराज के साथ सास का घर छोड़ दिया।

Samastipur News: वह शहर के मोहनपुर रोड में किराये के मकान में रहने लगी। जहां जानकारी के बाद से उसे पुनः प्रताड़ित किया जाने लगा। रविवार देर शाम वह घर में अकेली थी। इसी दौरान मो. परवेज आलम आदि लोगों ने यह कहते हुए उसके साथ मारपीट किया अबतक तुमने धर्मपरिवर्तन क्यों नहीं किया।

आरोपी परवेज ने क्या कहा

Samastipur News: आरोपी मो. परवेज ने बताया कि दोनों ने शादी की थी। इससे उसका कोई लेना देना नहीं है। उनकी जमीन स्टेट ट्यूबेल के पास है। उनका भाई जमीन घेर रहा था। जिसका उसने विरोध किया। जिस पर उनके बेटे के साथ भी मारपीट की गई। वह किरायदार है। उससे उनका कोई लेना देना नहीं है। वह झूठा आरोप लगा रही है। उसके साथ मारपीट की घटना नहीं हुई है।

नगर थानाध्यक्ष ने क्या कहा

Samastipur News: नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि महिला के साथ मारपीट की सूचना मिली है। सूचना के आधार पर सदर अस्पताल पहुंचे है पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी धर्म परिवर्तन नहीं करने के कारण मारपीट का किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर जांच की जाएगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment