Samastipur News: समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के बल्लोचक चौक के पास सोमवार देर शाम बोलेरो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग करता हुआ बदमाश बछवाड़ा की ओर फरार हो गया। इस फायरिंग में चौक पर खड़ा 13 वर्षीय एक बच्चा के पैर में गोली लग गई।बदमाशों की इस फायरिंग से चौक पर अफरातफरी मच गई।
बच्चे को बांये पैर को चीरती हुई गोली बाहर निकल गई। वहां मौजूद लोगो ने बच्चे के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी को रात सदर अस्पताल लाया गया। जहां बच्चा का उपचार चल रहा है। जख्मी बच्चे की पहचान बल्लोचक वार्ड एक निवासी स्व विनोद राम का पुत्र अमरेश कुमार (13) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में जख्मी का चाचा बैजनाथ राम ने बताया वह अपने भतीजा अमरेश के साथ बल्लोचक चौक पर होली को लेकर चिकन लाने के लिए गया था। दोनों चाचा- भतीजा चौक पर चिकन के लिए खड़ा था। वहां पर कई लोगो की भीड़ थी। इसी दौरान अचानक एक बोलेरो पर बैठा बदमाश गोली चलाने लगा। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते बोलेरो सवार सभी बदमाश बछबड़ा की ओर फायरिंग करते हुए भाग निकले । इसी दौरान उनके साथ खड़े उनके भतीजे अमरेश को एक गोली उसके पैर में लग गई। हालांकि गोली किसने और किस पर चलायी थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर दलसिंहसराय पुलिस जांच में जुटी है।
क्या कहती है पुलिस
दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई हैं। बदमाश बेगूसराय की ओर फरार हुए हैं। बेगूसराय जाने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोली किस पर चलाई गई थी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की थी। जो गोली उक्त बच्चों को जा लगी।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:समस्तीपुर में सिकुड़ी बूढ़ी गंडक नदी,दो महीने में मात्र 58.6MM बारिश,15-18 फीट तक नीचे चला गया जलस्तर,पेयजल की समस्या होगी उत्पन्न
- Samastipur News:समस्तीपुर में कार और बाइक की टक्कर,मामा-भांजे की मौत, होली के मौके पर मचा कोहराम
- Samastipur News:होली में एक पोखर पर जमा होता है पूरा गांव,ब्रज की तर्ज पर खेला जाता है रंग,3 दिनों तक चलता है यह समारोह
- Samastipur News:समस्तीपुर सीट पर राजद ने भी ठोकी दावेदारी, जिलाध्यक्ष ने कहा- चार बार से कांग्रेस लगातार हार रही है,राजद को मिले टिकट