समस्तीपुर में विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को ही जुलूस को निकाला है। इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर लगाकर प्रदर्शन किया गया। प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने को लेकर करा गाया प्रदर्शन और 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने, विद्युत सेवा शुल्क, मीटर शुल्क समेत कई और मांगों को लेकर बाजार क्षेत्र में प्रदर्शन किया गाया। जनता मैदान के पास सभी इकट्ठा होकर के कथित रूप से तेज चलने वाले प्रीपेड मीटर पर रोक लगाओ, इलेक्ट्रिक शुल्क-मीटर शुल्क, लोड शुल्क पर रोक लगाने, समेत कई मांगे को रखा। NH-28 रोड होते हुए और पेट्रोल पंप तक नारे लगाकर भ्रमण करते हुए फिर जनता मैदान तक पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील की गई।
उपभोक्ता डिजिटल मीटर का मात्र 250-300 रुपए का बिल आता था
सभा की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष मो. एजाज ने करी। और सभा को संबोधित करते हुए विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा माले को जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने यह कहा कि प्रीपेड जो मीटर तेज चलने की खबर लगातार आती है। जो उपभोक्ता डिजिटल मीटर का मात्र 250-300 रुपए का बिल आता था। वही पर डिजिटल मीटर लगते ही उनका बिल जो है वह 500 रुपए का आने लगा है।
संबंधित आर्टिकल्स
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
दिल्ली-NCR की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने पर बहस तेज
SIR विवाद में गरमाी: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, तेजस्वी के आरोपों से बिहार चुनाव में बढ़ी सियासी गर्मी
Samastipur School Bus Accident: समस्तीपुर में स्कूल बस और टेंपो की टक्कर 6 लोग घायल
Samastipur Mahila Constable Died: समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला कांस्टेबल की मौत
यह सत्यापित जानकारी है जो कि एक किलोवॉट लोड का प्रीपेड मीटर का इलेक्ट्रिक बिल और मीटर रेट 10 रुपए है। यह तय है कि महीने का 300 और साल का जो है वह 3600 रुपए बिना बिजली जलाए ही विभाग वसूलती है। यह जनता की गाढ़ कमाई का लूट किया है। इस लूट का विरोध जरुर किया जाना चाहिए। RYA के जिला सचिव आसिफ होदा ने ये बताया कि सबसे गरीब राज्य में सबसे महंगी बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है।
सरकारी विभाग में प्रीपेड मीटर नहीं लगाया जा रहा है
उन्होंने आश्चर्य भरे लिहाजे में ये कहा कि आखिर प्रीपेड मीटर में अंदरूनी क्या गड़बड़ी है जो कि विभाग सरकारी विभाग, कार्यालय, अधिकारियों के आवास मै आदि जगहों पर प्रीपेड मीटर नहीं लगाया जा रहा है।
इसके बाद मौके पर शंकर महतो, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, मो अबुबकर, मो कयूम, बिरजू कुमार, अरशद कमाल बबलू, परवेज कलीम सहित दर्जनों गणमान्य लोग यहां उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें:-