Samastipur News: पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने यात्रियों का मांग को देखते हुए रेलवे ने मंडल के सरायगढ़ से देवघर के बीच चलने वाली स्पेशल सवारी गाड़ी संख्या जो 05573/05574 के परिचालन को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। जिससे कोसी क्षेत्र से देवघर जाने वाले लोगों सभी को राहत मिलेगी।
पूर्व के निर्धारित समय पर ही चलेगी
यह गाड़ी पूर्व के निर्धारित समय, ठहराव और मार्ग पर ही चलने वाली। सरायगढ़-देवघर स्पेशल सवारी गाड़ी सरायगढ़ से सुबह 3:05 बजे पर खुलकर सुपौल, सहरसा जं, मानसी, खगड़िया, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर और बांका को होते हुए देवघर दिन के 11:30 बजे यह पहुंचेगी।
संबंधित आर्टिकल्स
Tej Pratap Candidates First List: महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप, 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Samastipur Election 2025 Date: कब होगा मतदान? जानिए पूरे जिले का चुनावी टाइमटेबल!
Samastipur News: एससी-एसटी अत्याचार के 34 मामलों की समीक्षा: समस्तीपुर में पहली किस्त मिली, दूसरी के लिए जांच जारी
Samastipur News: समस्तीपुर रोसड़ा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
इसी तरह वापसी में यह ट्रेन को है वह देवघर-सरायगढ़ स्पेशल सवारी गाड़ी दिन के ही 11:45 बजे देवघर से खुलकर फिर उन्हीं स्टेशनों से होकर के सरायगढ़ रात को 22:15 बजे पहुंचेगी।
यात्रा की अधिक सुविधा मिलेंगी
Samastipur News: डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने यह बताया कि यह निर्णय यात्रियों की मांग को देखते हुए ही लिया गया है। इससे यात्रा की अधिक सुविधा मिलेंगी और ट्रेनों की उपलब्धता सुनिश्चित की सकतीं। इस गाड़ी के परिचालन की अवधि को बढ़ाकर के समस्तीपुर मंडल ने अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाई है। वह यात्रियों की आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता देती है और उनकी यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाने के लिए भी लगातार प्रयासरत करती है
DRM ने ये जानकारी दिया कि इस ट्रेन के परिचालन का फेरा बढ़ाने के लिए रेलवे प्रशासन ने भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं को कर ली है। यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होना चाहिए। उन्होंने ये भी बोला कि यात्रियों की मांग को देखते हुए ही रेलवे मुख्यालय से पत्राचार किया गया था लेकीन इसके बाद मुख्यालय ने फेरा बढ़ाने की अनुमति प्रदान किया गया और यात्रियों को राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:-