Samastipur Bank Loot Case: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की बिहार के समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई 5 करोड़ रुपये की लूट ने पूरे राज्य को हिला दिया है। बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और पिस्तौल की नोक पर बैंक का सारा कैश और गोल्ड लोन डिपॉजिट साफ कर दिया। इतना ही नहीं, जाते-जाते CCTV DVR और मोबाइल भी लेकर भाग निकले। अब इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच खुद CID के DIG जयंत कांत कर रहे हैं। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन मास्टरमाइंड अब भी फरार है।
Bank Loot Case: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 5 करोड़ की लूट, CID के DIG ने खुद संभाली जांच
बिहार के समस्तीपुर जिले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में हुए 5 करोड़ रुपये की बड़ी लूटकांड के मामले ने प्रदेशभर में खलबली मचा दी है। अब इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच का जिम्मा खुद CID के DIG जयंत कांत ने संभाल लिया है। वह गुरुवार को समस्तीपुर पहुंचे और सीधे बैंक जाकर स्टाफ से गहन पूछताछ की। उनके साथ समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा और एएसपी संजय पांडे भी मौजूद थे। उन्होंने जांच प्रक्रिया को और तेज करने के लिए जरूरी निर्देश भी जारी किए।
Samastipur Bank Loot Case: अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं, 3 संदिग्ध हिरासत में
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Election 2025: VIP को मिली 15 सीटें तेजस्वी यादव ने छोड़ी गौरा बौराम! बिहार में बदल गया सियासी समीकरण
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ का बिहार में बड़ा बयान ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कौन कर रहा है?
BJP Candidates Second List 2025: बिहार चुनाव में BJP ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट
Bihar Election 2025: BJP को बड़ा झटका! छपरा की राखी गुप्ता ने किया बगावत का ऐलान!
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Tej Pratap Candidates First List: महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप, 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
घटना के तीसरे दिन तक भी असली अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। हालांकि, समस्तीपुर पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसपी अशोक मिश्रा ने जानकारी दी कि इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है और साथ ही बिहार STF की मदद भी ली जा रही है। फिलहाल तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पटना और समस्तीपुर जेल में बंद एक पुराने मास्टरमाइंड अपराधी से भी पूछताछ की गई है, जिससे कई अहम सुराग मिले हैं।
Bank Loot Case Samastipur News: फिल्मी स्टाइल में हुई लूट, हथियारबंद बदमाश ग्राहक बनकर घुसे
यह लूट किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। बुधवार सुबह करीब 9 बजे नौ हथियारबंद बदमाश ग्राहक के वेश में बैंक में घुसे और पिस्तौल के बल पर पूरे बैंक को अपने कब्जे में ले लिया। एक अपराधी ने फायरिंग भी की, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश बैंक का <a href="
दो हफ्ते से हो रही थी रेकी, लोकल लाइनर की भूमिका संदिग्ध
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस लूट को बड़ी साजिश और गहरी योजना के तहत अंजाम दिया गया। अपराधियों ने करीब दो हफ्ते तक बैंक की रेकी की थी और बैंक के भीतर के स्ट्रक्चर, लॉकर, और गोल्ड डिपॉजिट स्थानों की सटीक जानकारी पहले ही हासिल कर ली थी। यह संकेत देता है कि बैंक के भीतर के किसी शख्स ने अपराधियों को इनपुट दिया, जिसे "लोकल लाइनर" कहा जा रहा है।
इसे भी पढ़ेपुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई जारी
इस कांड के बाद से बिहार पुलिस, एसटीएफ और CID की संयुक्त टीमें राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी कर रही हैं। मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना के कुछ इलाकों में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई है। DIG जयंत कांत ने साफ किया है कि कई तकनीकी सुराग उनके हाथ लगे हैं और जल्द ही मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
सुरक्षा पर उठे सवाल, बैंकिंग सिस्टम में चूक की आशंका
इस घटना ने बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बिना किसी अलार्म के इतनी बड़ी वारदात, CCTV सिस्टम को साथ ले जाना और गार्ड की गैर-मौजूदगी, इन सभी बिंदुओं पर अब जांच हो रही है। विशेषज्ञ मानते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए बैंक सुरक्षा प्रोटोकॉल को और सख्त किए जाने की जरूरत है।
Samastipur News Today: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Samastipur Bank Loot News: समस्तीपुर बैंक लूट की पूरी कहानी, डकैतों ने सभी कर्मचारियों को बाथरूम में किया बंद
- Vaibhav Suryavanshi सिर्फ 14 साल में IPL का सबसे तेज शतक! बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को सरकार ने दे दिए ₹10 लाख – जानिए पूरी कहानी
- Vaibhav Suryavanshi IPL सिर्फ 14 साल में IPL में धमाका! समस्तीपुर के वैभव ने मारी 35 बॉल में Century, रातोंरात मनी दिवाली
- Samastipur News Today: दहेज के लिए पत्नी की हत्या, परिवार ने किया सनसनीखेज आरोप!