हाजीपुर: बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ की सख्ती का असर अब स्पष्ट नजर आ रहा है। शिक्षकों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। वैशाली जिले के लालगंज इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल के हेडमास्टर मिड डे मील (MDM) योजना का अंडा घर ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ग्रामीणों ने जताया विरोध
घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रिखर प्रखंड लालगंज की है। वायरल वीडियो में देखा गया कि हेडमास्टर साहब अंडे का ट्रे झोले में रखकर घर ले जा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये अंडे बच्चों के लिए दिए जाते हैं, न कि हेडमास्टर के घर जाने के लिए। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
जांच में आरोप सही पाए गए
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Election 2025: VIP को मिली 15 सीटें तेजस्वी यादव ने छोड़ी गौरा बौराम! बिहार में बदल गया सियासी समीकरण
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ का बिहार में बड़ा बयान ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कौन कर रहा है?
BJP Candidates Second List 2025: बिहार चुनाव में BJP ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट
Bihar Election 2025: BJP को बड़ा झटका! छपरा की राखी गुप्ता ने किया बगावत का ऐलान!
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर मांझी के बदलते बयान ने मचाया सियासी हलचल
जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के निर्देश पर एक जांच टीम गठित की गई। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए हेडमास्टर के निलंबन का आदेश दिया है और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित हेडमास्टर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग की सख्ती से हड़कंप
बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ की सख्ती के चलते शिक्षकों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। केके पाठक के बाद अब एस. सिद्धार्थ का असर दिख रहा है, जिससे शिक्षकों में डर का माहौल है।
इसे भी पढ़े :-