Akash Deep: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का अंत एक यादगार पल के साथ हुआ। जैसे ही भारतीय टीम ने फॉलोऑन को टाला, उसके अगले ही गेंद पर आकाश दीप ने पैट कमिंस की गेंद पर दमदार सिक्स जड़ दिया। इसके तुरंत बाद खराब रोशनी के चलते दिन का खेल समाप्त कर दिया गया।
फॉलोऑन टालने में बुमराह और आकाश दीप की अहम भूमिका
मैच के चौथे दिन भारतीय टीम का स्कोर 213 पर नौ विकेट के नुकसान पर पहुंच गया था। टीम इंडिया फॉलोऑन से बचने के लिए संघर्ष कर रही थी और उसे 33 और रनों की जरूरत थी। उस वक्त क्रीज पर मौजूद थे जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप। दोनों गेंदबाजों ने संयम के साथ खेलते हुए धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया। भारतीय फैंस एक-एक रन पर टीम को चियर कर रहे थे, और अंत में आकाश दीप ने चौका लगाकर फॉलोऑन बचाने का काम कर दिया।
फॉलोऑन बचने के बाद आकाश दीप का तूफानी सिक्स
संबंधित आर्टिकल्स
PAK vs SA Test Day 3: नोमान अली का जादू, पाकिस्तान जीत के करीब – देखें पूरा रिपोर्ट!
IND vs WI 2nd Test Day 5: बस 58 रन की दूरी पर भारत! राहुल-सुदर्शन करेंगे आज जीत का तिलक
IND vs WI 2nd Test Day 4: केएल राहुल को पेट पर जोरदार गेंद लगी, दर्द से कराहे फिर भी डटे रहे क्रीज पर!
IND vs WI 2nd Test Day 4: बस 8 विकेट की देरी! भारत पारी से जीत के बिल्कुल करीब
INDW vs AUSW: विशाखापत्तनम में ‘चक दे इंडिया’ की गर्जना! स्मृति मंधाना ने दिलाई दमदार शुरुआत
PAK vs SA Day 1 Highlights: शान मसूद और इमाम-उल-हक ने बना दी पाकिस्तान की मजबूत पकड़!
फॉलोऑन टलने के बाद जैसे ही पैट कमिंस ने अगली गेंद फेंकी, आकाश दीप ने चौथी गेंद पर शानदार छक्का जड़कर ऑस्ट्रेलियाई खेमे को भी हैरान कर दिया। इस छक्के से भारतीय फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। इसके बाद एक और गेंद फेंकी गई, लेकिन खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने खेल रोक दिया।
मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा
अब मैच के आखिरी दिन की बात करें तो भारत के पास अभी एक विकेट शेष है। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि आखिरी विकेट कब गिर जाएगा, लेकिन बुमराह और आकाश दीप जितनी देर क्रीज पर टिकेंगे, उतना भारत की हार को टालने में मदद करेंगे। इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार पांचवें दिन बारिश की संभावना भी बनी हुई है, जिससे मैच ड्रॉ होने की उम्मीद और बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ेअंतिम दिन की रणनीति होगी अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें अब आखिरी दिन किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगी, यह देखने लायक होगा। लेकिन अभी के हालात को देखते हुए यह मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
इसे भी पढ़े :-