पटना: बिहार के भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वरुणा-नोनउर ग्रामीण सड़क के पास मृतक का शव मिला, जिसकी पहचान वरुणा गांव निवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका गया है।
हत्या की आशंका और स्थानीय आक्रोश
मृतक के नाक-मुंह से खून बह रहा था और गले पर गहरे काले निशान पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मारपीट के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है। इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने वरुणा चौक पर आरा-सहार मुख्य सड़क को जाम कर दिया है और न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े :-
- पटना-गया हाईवे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- सड़क पर मच गई हड़कंप: मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर 8 लाख की लूट
- Pappu Yadav Vs Lawrence Bishnoi: सांसद महोदय के बयान से बढ़ा विवाद, अब सुरक्षा की लगाई गुहार
- बाप-बेटे की लुक्का-छुपी: नालंदा में पुलिस के लिए बनी चुनौती, देसी कट्टे के साथ की फायरिंग
- दिवाली से पहले मिठाइयों की दुकानों पर फूड सेफ्टी विभाग का बड़ा एक्शन – बेसन और कलाकंद में मिली चौंकाने वाली खामियां
Comments are closed.