बिहार के सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। सगाई टूटने और दहेज प्रताड़ना से परेशान एक युवती 13 दिसंबर से गायब है। घर से जाते वक्त उसने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपनी परेशानियों का जिक्र किया है। सुसाइड नोट के मुताबिक युवती ने लिखा, "पापा आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया, लेकिन अब मुझसे और बर्दाश्त नहीं हो रहा।"
सगाई के बाद कार की डिमांड, शादी से इनकार
जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई 2024 को लड़के वाले लड़की को देखने के लिए सहरसा आए थे। सहरसा के एक रिसॉर्ट में 17 जुलाई को सगाई के लिए दहेज के रूप में नकद राशि दी गई। इसके बाद 21 जुलाई को उसी रिसॉर्ट में सगाई हुई। सगाई के बाद लड़के वालों ने कार की मांग की, लेकिन जब लड़की पक्ष ने कार देने से इनकार कर दिया तो लड़के वालों ने शादी तोड़ दी।
पंचायत के फैसले को लड़के वालों ने ठुकराया
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Election 2025: VIP को मिली 15 सीटें तेजस्वी यादव ने छोड़ी गौरा बौराम! बिहार में बदल गया सियासी समीकरण
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ का बिहार में बड़ा बयान ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कौन कर रहा है?
BJP Candidates Second List 2025: बिहार चुनाव में BJP ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट
Bihar Election 2025: BJP को बड़ा झटका! छपरा की राखी गुप्ता ने किया बगावत का ऐलान!
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर मांझी के बदलते बयान ने मचाया सियासी हलचल
लड़की के चाचा नरेश गुप्ता ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी शिवम गुप्ता नामक युवक से तय हुई थी, जो सहरसा के चंदन गुप्ता का पुत्र है। जब विवाह की तारीख तय करने के लिए वे लड़के के पिता के पास पहुंचे तो उन्होंने कहा कि उनका बेटा शादी के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद पंचायत बैठी लेकिन लड़के वालों ने पंचायत का फैसला मानने से इनकार कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम के कारण युवती डिप्रेशन में चली गई और आखिरकार सुसाइड नोट लिखकर घर छोड़कर चली गई।
युवती ने सुसाइड नोट में लिखी आखिरी इच्छा
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा:
"मेरी एक आखिरी इच्छा है कि आप रानी-मुस्कान को इतना काबिल बना दो कि कभी कोई लड़का उनके साथ ये सब ना कर सके।"
पुलिस कर रही सभी बिंदुओं पर जांच
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। लड़की के सुसाइड नोट और शादी टूटने की वजह से पूरे परिवार में गहरा तनाव है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और लापता युवती की तलाश के प्रयास जारी हैं।
इसे भी पढ़े :-