बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक घर में लगी आग से मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। यह घटना बेतिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत डकाही गांव की है। रात के समय घर के पास मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव से घर में आग लग गई। इस आग की लपटों में एक मां और उसकी बेटी पूरी तरह से जलकर मारे गए, जबकि पति किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहा।
आग की लपटों में खो गईं जानें
घर में आग लगने की जानकारी मिलने पर घर के मुखिया बद्री राम ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई, लेकिन उनकी पत्नी सुगान्ती देवी (38 वर्ष) और बेटी खुशबू (15 वर्ष) आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां के लोग चीख-पुकार में शामिल हो गए, और परिजनों में गहरे शोक का माहौल था।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Election 2025: VIP को मिली 15 सीटें तेजस्वी यादव ने छोड़ी गौरा बौराम! बिहार में बदल गया सियासी समीकरण
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ का बिहार में बड़ा बयान ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कौन कर रहा है?
BJP Candidates Second List 2025: बिहार चुनाव में BJP ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट
Bihar Election 2025: BJP को बड़ा झटका! छपरा की राखी गुप्ता ने किया बगावत का ऐलान!
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर मांझी के बदलते बयान ने मचाया सियासी हलचल
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया के जीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि परिजनों का कहना है कि आग के कारण यह बड़ा हादसा हुआ और अब उनके लिए कोई सहारा नहीं बचा है।
चार मवेशियों की भी हुई दर्दनाक मौत
इस घटना में घर के चार मवेशी भी जलकर मारे गए, जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ। मृतक महिला सुगान्ती देवी के परिवार और रिश्तेदार इस त्रासदी से गहरे दुखी हैं।
इसे भी पढ़े :-