Madhubani: बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के दो नेताओं की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। मृतकों के परिजनों ने जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत की आशंका जताई है, हालांकि प्रशासनिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है।
संदिग्ध मौतें और जहरीली शराब की आशंका
मधुबनी के बिस्फी में पायल नर्सिंग होम के संचालक और LJP आईटी सेल के अध्यक्ष अमरजीत यादव और LJP प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई। क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों को मंगलवार की शाम एक साथ देखा गया था और उन्होंने रात में शराब का सेवन किया था। लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ही उनकी मौत हुई हो सकती है।
अमरजीत यादव की संदिग्ध मौत
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Election 2025: VIP को मिली 15 सीटें तेजस्वी यादव ने छोड़ी गौरा बौराम! बिहार में बदल गया सियासी समीकरण
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ का बिहार में बड़ा बयान ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कौन कर रहा है?
BJP Candidates Second List 2025: बिहार चुनाव में BJP ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट
Bihar Election 2025: BJP को बड़ा झटका! छपरा की राखी गुप्ता ने किया बगावत का ऐलान!
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर मांझी के बदलते बयान ने मचाया सियासी हलचल
प्रखंड मुख्यालय और पीएचसी बिस्फी से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित पायल नर्सिंग होम के संचालक अमरजीत यादव का शव नर्सिंग होम के कर्मी ने देखा। कर्मी ने पहले उन्हें आवाज देकर उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं उठे। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने पहले तो ठंढ़ से हार्ट अटैक होने की बात कही, लेकिन कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ललितेश्वर पासवान की मौत की भी आशंका
ललितेश्वर पासवान की मौत भी स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। उनके परिजनों का कहना है कि वे रात में शराब पीकर घर लौटे थे और बिना कुछ खाए सो गए थे। कुछ देर बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई, और केवल पानी मांगने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ने लगी। इलाज के लिए उन्हें दरभंगा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी का दावा है कि जहरीली शराब के कारण ही उनकी मौत हुई है।
इसे भी पढ़ेपुलिस और प्रशासन की चुप्पी
जब इस मामले में बेनीपट्टी SDPO निशिकांत भारती से सवाल किया गया, तो वे इस पर कुछ भी बोलने से कतराते रहे। दोनों नेताओं की संदिग्ध मौत को लेकर RJD नेता राम कुमार यादव ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
इसे भी पढ़े :-