मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से व्यवसायी का बेटा नमन सिंह कई दिनों से लापता है और उसकी थार गाड़ी मुंगेर में लावारिस हालत में मिली है। 21 सितंबर को अपने दोस्त विशाल से मिलने के लिए घर से निकला नमन अब तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों को शक है कि नमन की हत्या कर दी गई है या उसे तंत्र-मंत्र के लिए किसी गुफा में कैद किया गया है।
गाड़ी मिली, लेकिन नमन का कोई सुराग नहीं
मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित भीखनपुरा से नमन सिंह अपनी थार गाड़ी से निकला था। जब वह कई दिनों तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आखिरकार उसकी थार गाड़ी मुंगेर में मिली, लेकिन नमन का कोई अता-पता नहीं चला। पुलिस ने शुरू में FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया था, लेकिन परिजनों के विरोध के बाद जीरो FIR दर्ज कर मुंगेर पुलिस को मामला सौंपा गया है।
परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप
नमन की मां विद्योत्तमा सिंह का कहना है कि यह मामला साधारण नहीं है। नमन को तंत्र-मंत्र की किसी साजिश के तहत गायब किया गया है। उनका आरोप है कि नमन के दोस्त विशाल और उसकी मां वीणा देवी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। वीणा देवी को तंत्र-मंत्र में काफी रुचि है, और परिजन मान रहे हैं कि नमन को किसी तांत्रिक क्रिया के लिए कैद किया गया है।
तंत्र-मंत्र के चक्कर में हो सकता है अपहरण
परिजनों के अनुसार, नमन को तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए किसी गुफा में कैद किया जा सकता है। नमन की मां ने बताया कि उन्हें पंडितों और साधुओं ने यह कहा कि नमन को तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसाया गया है। नमन के दोस्त विशाल का रांची और बेगूसराय में मकान है और परिजन विशाल और उसकी मां पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
नमन की शिक्षा और परिवारिक पृष्ठभूमि
नमन सिंह ने मुजफ्फरपुर से अपनी प्रारंभिक शिक्षा ली और फिलहाल वह रांची में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसकी दो बहनें हैं, एक डॉक्टर है और दूसरी एमबीए कर रही है। नमन के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है और पुलिस से जल्द से जल्द उसके खोज की मांग कर रहा है।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार में एक और हाईवे लुटेरा गैंग गिरफ्तार, सीतामढ़ी पुलिस की बड़ी सफलता
- कटिहार के गांव में आठ दिनों में 3 लोगों की मौत से फैली दहशत, फूड प्वाइजनिंग की आशंका
- बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, दुर्गा पूजा के मद्देनज़र मुख्यालय से आदेश जारी
- झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से किशोरी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़
- समस्तीपुर में ट्रेन पर पथराव! स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मची अफरातफरी