झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से किशोरी की मौत, आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक किशोरी की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है।

बिहार : जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को एक किशोरी व्रत के बाद बाजार गई थी। घर लौटने पर उसे पेट दर्द हुआ, जिसके बाद परिजन उसे औरंगाबाद के सोन कॉलोनी मोड़ स्थित एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले गए। झोलाछाप डॉक्टर ने इलाज के दौरान किशोरी को दो से तीन इंजेक्शन लगाए, जिससे उसकी स्थिति कुछ समय के लिए सामान्य हो गई थी। लेकिन रात में अचानक उसका हीमोग्लोबिन घटने लगा, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे कहीं और रेफर करने की सलाह दी। परिजन जब किशोरी को सदर अस्पताल ले जा रहे थे,लेकिन किशोर ने बीच मे ही अपना दम तोर दिया ।


आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में मचाया उत्पात
शुक्रवार सुबह किशोरी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने क्लिनिक में हंगामा शुरू कर दिया। गुस्से में आकर उन्होंने क्लीनिक में तोड़फोड़ की और वहां खड़ी एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान भारी भीड़ जमा हो गई, और शोर-शराबा जारी रहा।

पैसे के लेन-देन से हुआ मामला शांत


मामले को शांत करने के लिए कुछ स्थानीय लोगों ने डॉक्टर और परिजनों के बीच समझौता करवाया। पैसों के लेन-देन के बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया। नगर थाना के थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना रात में ही मिल गई थी, लेकिन सुबह हुई तोड़फोड़ की कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। यदि आवेदन मिलता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment