गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के नरेंद्र डूमर गांव में एक 28 वर्षीय युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने जब पेड़ से शव लटकता देखा तो शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के कवलाचक गांव निवासी सुदामा चौहान के बेटे छोटू कुमार के रूप में हुई है।
छठ पूजा के बाद दीदी के घर रुका था युवक
जानकारी के अनुसार, छोटू डेढ़ महीने पहले छठ पूजा में शामिल होने के लिए अपनी बहन के घर आया था। गुरुवार रात खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गए। इस बीच, छोटू घर से निकलकर पास के एक पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया। सुबह जब वह घर में नहीं दिखा तो उसकी बहन और परिवार वालों ने तलाश शुरू की। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने खेत के पास पेड़ से उसका शव लटकता हुआ देखा और यह खबर परिवार को दी।
मां ने भी की थी आत्महत्या
संबंधित आर्टिकल्स
Bihar Election 2025: VIP को मिली 15 सीटें तेजस्वी यादव ने छोड़ी गौरा बौराम! बिहार में बदल गया सियासी समीकरण
Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ का बिहार में बड़ा बयान ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कौन कर रहा है?
BJP Candidates Second List 2025: बिहार चुनाव में BJP ने जारी की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर और आनंद मिश्रा को मिला टिकट
Bihar Election 2025: BJP को बड़ा झटका! छपरा की राखी गुप्ता ने किया बगावत का ऐलान!
Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग पर मांझी के बदलते बयान ने मचाया सियासी हलचल
बताया जा रहा है कि छोटू तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में पहले भी ऐसी दुखद घटना हो चुकी है। दो साल पहले उसकी मां ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
पुलिस कर रही है जांच
भोरे थानाध्यक्ष दीपिका रंजन ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इसे भी पढ़ेपरिवार पर छाया दुख का साया
मृतक के आत्महत्या करने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले मां की मौत और अब छोटे बेटे की आत्महत्या से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से परिवार की मानसिक और आर्थिक सहायता करने की अपील की है।
इसे भी पढ़े :-