Bihar Crime News: लाखों रुपये के कोटा स्मैक के साथ पांच लोग गिरफ्तार, मिजोरम से बिहार पहुंची नशे की बड़ी खेप; 13 लाख से अधिक कैश भी जब्त

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

हाजीपुर: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दाउदनगर पंचायत भवन के पास छापेमारी कर एक किलो कोटा स्मैक के साथ तीन स्थानीय और दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 13 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की गई है।

वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया कि 26 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि बिदुपुर के नशे के बड़े कारोबारी महेंद्र राय के पास मिजोरम से स्मैक की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना के आधार पर बिदुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला आसूचना इकाई, और बिदुपुर थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया गया।

छापेमारी के दौरान, तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से मौके पर ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में महेंद्र राय, रामू कुमार, कविता राय, और मिजोरम निवासी लालहमिंग मोया और लाल थंग मोया शामिल हैं।

तलाशी के दौरान अलग-अलग पन्नियों में लगभग 995 ग्राम कोटा (स्मैक) और 0.095 ग्राम खैनी जैसा पदार्थ बरामद हुआ। इनके पास से एक डिजिटल तराजू, पांच मोबाइल फोन, और 13,37,547 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

इस छापेमारी से नशे के इस अंतरराज्यीय नेटवर्क पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क के बाकी हिस्सों की जांच कर रही है ताकि राज्य में नशे के इस अवैध कारोबार पर नकेल कसी जा सके।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Comments are closed.

< PREV NEXT >