हाजीपुर: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। दाउदनगर पंचायत भवन के पास छापेमारी कर एक किलो कोटा स्मैक के साथ तीन स्थानीय और दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 13 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी जब्त की गई है।
वैशाली एसपी हर किशोर राय ने बताया कि 26 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली थी कि बिदुपुर के नशे के बड़े कारोबारी महेंद्र राय के पास मिजोरम से स्मैक की एक बड़ी खेप पहुंचने वाली है। सूचना के आधार पर बिदुपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला आसूचना इकाई, और बिदुपुर थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान, तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बलों की मदद से मौके पर ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में महेंद्र राय, रामू कुमार, कविता राय, और मिजोरम निवासी लालहमिंग मोया और लाल थंग मोया शामिल हैं।
तलाशी के दौरान अलग-अलग पन्नियों में लगभग 995 ग्राम कोटा (स्मैक) और 0.095 ग्राम खैनी जैसा पदार्थ बरामद हुआ। इनके पास से एक डिजिटल तराजू, पांच मोबाइल फोन, और 13,37,547 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
इस छापेमारी से नशे के इस अंतरराज्यीय नेटवर्क पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क के बाकी हिस्सों की जांच कर रही है ताकि राज्य में नशे के इस अवैध कारोबार पर नकेल कसी जा सके।
इसे भी पढ़े :-
- Bihar Weather: बिहार में जल्द बढ़ेगी ठंड, आज 20 जिलों में बारिश के आसार
- Bihar News: भोजपुर में कबाड़ी दुकानदार को अपराधियों ने मारी गोली, बेकाबू स्कॉर्पियो ने बिजली के पोल में टक्कर से मचाया धमाका
- बक्सर न्यूज़: बैंक मैनेजर सहित 6 शातिर ठग गिरफ्तार, जानें हैरान कर देने वाला ठगी का तरीका
- बिहार न्यूज़: गंगा पर एक और मेगा ब्रिज बनकर तैयार, पटना से बेगूसराय की यात्रा होगी सुगम, बस एक कदम और बाकी
- बिहार: महिला सिपाही ने लगाया थानेदार पर बदसलूकी का आरोप, SP की कार्रवाई में निलंबित हुए SHO
Comments are closed.