बक्सर न्यूज़: बैंक मैनेजर सहित 6 शातिर ठग गिरफ्तार, जानें हैरान कर देने वाला ठगी का तरीका

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Buxar News: बिहार के बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत छह ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग एक लॉज में ठिकाना बनाकर योजनाओं के नाम पर लोगों को फंसाते थे। बक्सर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार ने इस गिरफ्तारी की जानकारी रविवार (27 अक्टूबर) को प्रेस वार्ता में दी।

फर्जी योजनाओं के नाम पर ठगी

गिरोह बक्सर के इटाढ़ी क्षेत्र में एक लॉज में रहकर ठगी को अंजाम दे रहा था। पदाधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि ये ठग प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना सहित अन्य योजनाओं के नाम पर लोगों को लालच देते थे। वे लोगों से 10,000 रुपये जमा कराकर बैंक खाता खुलवाने का दावा करते थे, जिसमें से दो हजार रुपये खुद रख लेते थे।

बायोमेट्रिक का गलत इस्तेमाल और सिम कार्ड की ठगी

इस गिरोह का तरीका बहुत ही शातिराना था। ठग लोग खाता खुलवाने के बहाने ग्राहकों से बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाते थे और उनसे सिम कार्ड भी लेते थे। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और छापेमारी के दौरान बैंक मैनेजर समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क बड़ा है और जांच जारी है।

ठगों के ठिकाने से कई दस्तावेज बरामद

पुलिस को इन ठगों के पास से एक्सिस बैंक की पासबुक, विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बायोमेट्रिक मशीन, मोबाइल और अन्य संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। इस कार्रवाई से जिले में साइबर ठगों और जालसाजों के बीच हड़कंप मचा है, और पुलिस इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Comments are closed.