Samastipur DR Deepali Mahato UPSC Success Story: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की UPSC जैसी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक में रोसड़ा की बेटी डॉ. दीपाली महतो ने 105वीं रैंक हासिल कर समस्तीपुर जिले का नाम गौरव से ऊँचा कर दिया है। यह सफलता न सिर्फ रोसड़ा शहर के लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व का विषय है।
Samastipur Dr Deepali Mahato UPSC Success Story
डॉ. दीपाली महतो मूल रूप से समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल के कटहरबन्नी मोहल्ला की रहने वाली हैं। उनके दादा स्वर्गीय वीरेंद्र महतो और पिता श्री संजय कुमार महतो (सेवानिवृत्त IRS अधिकारी) ने उन्हें सदैव प्रोत्साहित किया। पिता ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार और समाज के लिए गर्व की बात है।
डॉ. दीपाली की मेहनत, लगन और आत्मविश्वास ने उन्हें UPSC की इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता दिलाई। उन्होंने IAS अधिकारी बनने का सफर तय कर लिया है। अब वे देश की सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल बनेंगी। इस सफलता के बाद रोसड़ा शहर में हर्ष का माहौल है। स्थानीय बुद्धिजीवी, समाजसेवी, और आमजन उन्हें बधाइयां दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि UPSC (Union Public Service Commission) भारत सरकार की एक प्रमुख संस्था है जो IAS, IPS, IFS, IRS जैसे पदों के लिए देशभर से प्रतिभाओं का चयन करती है। इस परीक्षा में चयन पाना बेहद कठिन माना जाता है, लेकिन डॉ. दीपाली ने यह कर दिखाया।
DR Deepali Mahato UPSC Success Story: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
Also Read:-
- Samastipur News Today: PM Modi के हाथों मिलेगा 50 लाख का पुरस्कार! समस्तीपुर की इस महिला मुखिया ने कर दिखाया कमाल!
- Samastipur News Today: समस्तीपुर में अलर्ट! PM मोदी की यात्रा से पहले स्टेशन पर छापेमारी, नमो रैपिड ट्रेन का रूट भी तय!
- Samastipur News Today: शादी वाले दिन समस्तीपुर में तबाही! दुल्हन के घर में लगी आग, 50 घर जलकर राख – देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें!
- Samastipur News Today: रेलवे ट्रैक पर मिला जख्मी युवक, इलाज के दौरान मौत – दूसरी तरफ बच्चा चोरी की सनसनीखेज अफवाह निकली झूठ!