Samastipur News: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाने के जितवारपुर चौथ गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक नसीम अशरफ के घर से चोरों ने करीब 30 लाख रुपए मूल्य का गहना आदि की चोरी कर ली। घटना की जानकारी लोगों को शनिवार शाम उस समय हुई जब शिक्षक के पुत्र नदीम अशरफ पटना से घर लौटे। इस मामले में उन्होंने मुफस्सिल थाने में देर शाम आवेदन दिया है। बताया गया है कि पिछले पांच दिनों से घर खाली था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला
Samastipur News: बताया गया है कि शिक्षक की पत्नी बीमार है। परिवार के लोग पांच दिन पहले उन्हें उपचार कराने के लिए पटना ले गए थे। घर खाली था। रिटायर शिक्षक के साथ ही उन्के परिवार के लोग भी पटना में थे। शनिवार शाम शिक्षक का पुत्र नदीम अशरफ घर लौटे था। जब वह कैंपस में पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर सभी कमरों का किवाड़ टूटा हुआ है। सभी कमरों की आलमारी को तोड़ चोर घर के अंदर रखे करीब 30 लाख रुपए मूल्य का जेवरात गायब कर दिया है। घर का अन्य कीमती सामान भी गायब है।
चोरी की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरु की। इस मामले में शिक्षक के पुत्र नदीम अशरफ ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें लगभग 30 लाख रुपए मूल्य के जेवरात व अन्य कीमती सामान की चोरी करने की बात कही है। थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की जल्द ही मामले का खुलाया हो जाएगा।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:चौथे चरण में 13 मई को समस्तीपुर उजियारपुर में होगी वोटिंग,जिला अधिकारी ने चुनाव को लेकर दी जानकारी
- Samastipur News:आज से 20 तारीख तक उत्तर बिहार के जिलों में हल्के बारिश भी हो सकती हैं मौसम के शुष्क रहने की जताई जा रही है संभावना
- Samastipur News:शराब माफिया हाथ में हथकड़ी लेकर घूमता रहा,सिपाही पीछे-पीछे घूमते रहे,ASP ने कहा है गंभीर है मामला,कार्रवाई अवश्य होगी
- Samastipur News:विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया सड़कों का उद्घाटन,30 लाख रुपए की लागत से चार सड़कों का हुआ निर्माण