Samastipur News:शराब माफिया हाथ में हथकड़ी लेकर घूमता रहा,सिपाही पीछे-पीछे घूमते रहे,ASP ने कहा है गंभीर है मामला,कार्रवाई अवश्य होगी

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर में मथुरापुर पुलिस ने शराब मामले में गिरफ्तार एक बंदी सदर अस्पताल में हाथ में हथकड़ी लेकर इमरजेंसी से लेकर OPD तक टहलता रहा। इस दौरान सिपाही शख्स के पीछे-पीछे बंदूक के साथ चलता दिखा। शराब कारोबारी हाथ में हथकड़ी लिए हुए था। इमरजेंसी में भी उसने खुद ही पर्चा कटाया और वहां से टहलता हुआ OPD तक पहुंचा। इस दौरान पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिली, जबकि सदर अस्पताल से आए दिन बंदी के भागने का मामला प्रकाश में आता रहा है। शराब मामले में गिरफ्तार एक बंदी पहले भी अस्पताल से भाग चुका है, जो अब तक पकड़ में नहीं आया।

जैसा कि आप सभी को पता है कि बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है बिहार में शराब पीना बेचना दोनों निषेध कर दिया गया है अगर कोई भेजता हुआ या पिता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसे पर उचित कार्यवाही की जाएगी।

यह मामला भी कुछ इस प्रकार ही है यह अपराधी शराब को बेचे वहां इसका अवैध तस्करी करता था जिससे कि समस्तीपुर पुलिस ने ऐसी गिरफ्तार कर लिया है।

शराब बेचने के मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Samastipur News: आपको बता दे कि शख्स को को मथुरापुर पुलिस ने शराब कारोबार के मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार बंदी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव का राजू महतो है। उसे जेल भेजे जाने से पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा लिया गया था, जहां यह लापरवाही सामने आई है।

कार्रवाई की जाएगी : ASP

Samastipur News: इस मामले में ASP संजय पांडेय ने बताया कि मामला काफी गंभीर है। वायरल हो रहे वीडियो को देखा गया है। पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment