बेतिया के मैनाटांड़ प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में बीपीएससी के एक शिक्षक और शिक्षिका पर आपत्तिजनक हरकत करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पांचवी कक्षा की कुछ छात्राओं ने शिक्षक और शिक्षिका को एक वर्ग कक्ष में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। छुट्टी के बाद छात्राओं ने इस घटना की जानकारी अपने अभिभावकों को दी, जिससे विद्यालय में माहौल गर्म हो गया।
आक्रोशित अभिभावकों का हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। चूंकि बुधवार को स्कूल बंद हो चुका था, इसलिए गुरुवार सुबह होते ही दर्जनों अभिभावक स्कूल पहुंचे और आरोपित शिक्षक एवं शिक्षिका के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की। अभिभावकों के हंगामे को देखते हुए प्रधानाध्यापक ने आरोपितों को सुरक्षित रखते हुए मामले की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को दी।
बीईओ का हस्तक्षेप
सूचना मिलने पर बीईओ कृष्णा कुमारी स्कूल पहुंचीं और अभिभावकों को समझाने के प्रयास किए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बीईओ ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि आरोपों की सच्चाई का पता लगाया जा सके और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
इस घटना ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग को सतर्क कर दिया है, और सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार न्यूज़: ओटीपी पूछकर भोपाल के पेंशनधारी के अकाउंट से ठगे 27 लाख, 2 साल बाद बांका से गिरफ्तारी
- Samastipur में पुल के नीचे मिली अज्ञात युवती की लाश, आंखों पर गहरे घाव – Bihar Police की जांच में सनसनीखेज खुलासा होने की आशंका
- प्रेम प्रसंग और लालच का खौफनाक अंत: बीएमपी सिपाही की हत्या का 6 साल पुराना सच आया सामने
- बिहार की शिशो-काकरघाटी बाइपास रेलवे लाइन का मुआयना कल, पुलिस की छापेमारी और अवैध पटाखों के जखीरे का पर्दाफाश
- बेगूसराय में गंगा स्नान जा रहे दंपति को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर पति की मौत – देखिए कैसे हुआ खौफनाक हादसा