बिहार के कॉलेजों में बीएड और शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
दरभंगा, बिहार में दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आज, 24 सितंबर 2024, को चयनित बी.Ed अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। इस वर्ष स्पॉट नामांकन के बजाय केंद्रीकृत काउंसिलिंग और नामांकन राउंड प्रक्रिया का संचालन किया जा रहा है। कुल 4,469 रिक्त सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया बिहार के परंपरागत बीएड कॉलेजों में की जाएगी।
ऑनलाइन नामांकन शुल्क और आवश्यक दस्तावेज़
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा – 2024 में शामिल बी.Ed अभ्यर्थियों ने 21 से 22 सितंबर तक बीएड पोर्टल पर तीन कॉलेजों का चयन किया था। इस संबंध में कॉलेजवार रिक्त सीटों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
चयनित अभ्यर्थियों को आज कॉलेज आवंटित किया जाएगा। इसके बाद, 25 से 28 सितंबर के बीच ऑनलाइन 3,000 रुपये का नामांकन शुल्क जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेज़ जैसे महाविद्यालय अलाटमेंट पत्र, स्नातक अंक पत्र, महाविद्यालय या विभाग परित्याग प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) और संबंधित महाविद्यालय या विभाग की फीस के अनुसार ड्राफ्ट लेकर जाना अनिवार्य होगा।
पेपर सत्यापन के बाद होगा नामांकन
बीएड राज्य नोडल केंद्र, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने कहा कि केंद्रीयकृत विशिष्ट काउंसलिंग और नामांकन के अंतर्गत बी.Ed अभ्यर्थियों को संबंधित कॉलेज या विभाग में जाना आवश्यक है। आवंटित कॉलेजों में पेपर सत्यापन के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इसे भी पढ़े :-
- स्कूल बना हैवान: फीस बकाया होने पर मासूम को दी गई अमानवीय सजा
- दो आरपीएफ जवानों के हत्यारे मो. जाहिद को पुलिस ने किया ढेर, फुलवारीशरीफ में शोक की लहर
- मुजफ्फरपुर स्कूल वायरल समाचार: मासूम छात्र से क्रूरता, 6 हजार रुपये की बकाया फीस पर किया गया प्रताड़ित
- GRP थाने से फरार हुए दो शराब माफिया, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
- दरभंगा AIIMS का निर्माण: एचएससीसी इंडिया को 1261 करोड़ का मिला प्रोजेक्ट, बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी बढ़त